ETV Bharat / state

Sarguja: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ईडी के एक पक्षीय कार्रवाई पर उठाया सवाल - नान घोटाला

रामनवमी के मौके पर अम्बिकापुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ईडी की एक पक्षीय कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है.

health minister ts singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ईडी के एक पक्षीय कार्रवाई

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव रामनवमी के मौके पर अम्बिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ईडी की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाए. टी एस सिंहदेव ने कहा "बार बार भ्रष्टाचार की बात उठती है. ये किसी दल, समूह या व्यक्ति तक सीमित नही है. इसे हम रोज एक तरह से देखते हैं. लेकिन जब सबूत करने की बात आती है तो हम सब लाचार होते हैं."

एक ही दल पर कार्रवाई क्यों : सिंहदेव ने कहा "अगर कोई संवैधानिक एजेंसी जांच का काम कर रही है तो वो किसी एक समूह के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई करती दिखती है. कोई भी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. तो फिर 95 फीसद कार्रवाई एक ही दल के लोगों पर क्यों?"

यह भी पढ़ें: Rahula Gandhi अनिला भेड़िया ने राहुल को किया अपना घर ऑफर, लिखा " मेरा घर राहुल गांधी का घर "

सबूत देना आसान नहीं: सिंहदेव ने कहा "दुनिया में कई चीजें भ्रष्टाचार के दायरे में आती है लेकिन उसका सबूत पाना सम्भव नहीं होता. क्या बाकी जगह भ्रष्टाचार नहीं हो रहे हैं. क्या बाकी जगह 1 नम्बर, 2 नम्बर पैसे की बात नहीं हो रही है? इसलिये कहा जाता है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से किया जा रहा है. अगर हर सरकार पर कार्रवाई हो तो यहां कोई दूध का धुला नहीं है."

नान घोटाले का क्या हुआ: सिंहदेव ने यह भी कहा "छत्तीसगढ़ में हमने 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की बात सुनी. 3 करोड़ 62 लाख रुपये नगद कार्यालयों से प्राप्त हुये, ये सबूत है, क्या ईडी ने उस पर कार्रवाई की? अगर उसमें कार्रवाई नहीं की गई और वर्तमान में किया जा रहा है तो मैं उससे इनकार नहीं कर रहा हूं. हो सकता है कमी हो, अगर है तो वो भी सामने आना चाहिये. इसलिए विश्वास गिर जाता है."

ईडी के एक पक्षीय कार्रवाई

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव रामनवमी के मौके पर अम्बिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ईडी की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाए. टी एस सिंहदेव ने कहा "बार बार भ्रष्टाचार की बात उठती है. ये किसी दल, समूह या व्यक्ति तक सीमित नही है. इसे हम रोज एक तरह से देखते हैं. लेकिन जब सबूत करने की बात आती है तो हम सब लाचार होते हैं."

एक ही दल पर कार्रवाई क्यों : सिंहदेव ने कहा "अगर कोई संवैधानिक एजेंसी जांच का काम कर रही है तो वो किसी एक समूह के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई करती दिखती है. कोई भी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. तो फिर 95 फीसद कार्रवाई एक ही दल के लोगों पर क्यों?"

यह भी पढ़ें: Rahula Gandhi अनिला भेड़िया ने राहुल को किया अपना घर ऑफर, लिखा " मेरा घर राहुल गांधी का घर "

सबूत देना आसान नहीं: सिंहदेव ने कहा "दुनिया में कई चीजें भ्रष्टाचार के दायरे में आती है लेकिन उसका सबूत पाना सम्भव नहीं होता. क्या बाकी जगह भ्रष्टाचार नहीं हो रहे हैं. क्या बाकी जगह 1 नम्बर, 2 नम्बर पैसे की बात नहीं हो रही है? इसलिये कहा जाता है कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक रूप से किया जा रहा है. अगर हर सरकार पर कार्रवाई हो तो यहां कोई दूध का धुला नहीं है."

नान घोटाले का क्या हुआ: सिंहदेव ने यह भी कहा "छत्तीसगढ़ में हमने 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की बात सुनी. 3 करोड़ 62 लाख रुपये नगद कार्यालयों से प्राप्त हुये, ये सबूत है, क्या ईडी ने उस पर कार्रवाई की? अगर उसमें कार्रवाई नहीं की गई और वर्तमान में किया जा रहा है तो मैं उससे इनकार नहीं कर रहा हूं. हो सकता है कमी हो, अगर है तो वो भी सामने आना चाहिये. इसलिए विश्वास गिर जाता है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.