अंबिकापुर : कन्या शिक्षा परिसर में रविवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया. इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से किया गया.
इस कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई. इस अवसर पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कृमि मुक्त करना है.इसमें एक साल से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाई जाएगी. यह आयोजन सभी स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है.