सरगुजा: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय पर काम पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने छात्रावास और स्टाफ क्वॉर्टर को नवम्बर तक पूरा कराने को कहा और मजदूरों की संख्या बढ़ाने निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि धान कटाई और त्योहार के समय मजदूर अपने-अपने गांव लौट जाते हैं. जिससे मजदूरों की कमी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए त्योहारों से पहले ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाकर भवन निर्माण का कार्य पूरा कराएं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन में पेयजल की आपूर्ति के लिए तैयार पानी टंकी में नगर निगम द्वारा संचालित पाइप लाइन को जल्दी ही जोड़ने कहा ताकि परिसर में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध हो सके.
पढ़ें-SPECIAL: सेप्टिक टैंक के पानी को किया जा रहा फिल्टर, अंबिकापुर मॉडल की देशभर में तारीफ
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज परिसर में सभी सड़कों को उच्च गुणवत्तायुक्त सीसी रोड बनाने और बारिश के पानी के निस्तारीकरण के लिए नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए. नाली निर्माण में पानी की निकासी को विशेष रूप से ध्यान दिया जाए ताकि निर्माण के बाद नाली जाम की स्थिति निर्मित न हो. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कन्या छात्रावास के लिए तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर गंगापुर स्थित अल्पसंख्यक कन्या छात्रावास को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.