सरगुजा: कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 100 बेड का कोविड-19 अस्पताल तैयार किया था. साथ ही 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया था, लेकिन वर्तमान हालात में जिस तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे लेकर अब कोविड-19 अस्पताल को सिर्फ लक्षण वाले मरीजों के लिए ही आरक्षित रखने की तैयारी की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने शहर के कई अन्य शासकीय भवनों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की कावायद शुरू कर दी है. जिसके तहत गांधी स्टेडियम, सरगंवा, सकालो घघरी समेत कई अन्य स्थानों पर भी आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. इस आइसोलेशन वार्ड में कुल 724 बेड बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एस सिसोदिया ने बताया की इन आइसोलेशन सेंटर में अब एसेम्पटमेटिक मरीजों को रखा जाएगा और सिर्फ लक्षण वाले गंभीर मरीजों को ही कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.
पढ़ें- राजनांदगांव: शिक्षक संघ ने सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव को भेजी राखी, याद दिलाया वादा
होम आइसोलेशन की प्रक्रिया हो सकती है शुरू
बता दें, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से बातचीत में यह बता भी चुके हैं कि प्रदेशभर में आइसोलेशन वार्डों के निर्माण के साथ अब मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में होम आइसोलेशन का ट्रायल भी किया जा रहा है. जाहिर है, जल्द ही प्रदेश में होम आइसोलेशन की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है.
193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
बता दें, छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुल 380 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 193 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में पॉजीटिव केसों की संख्या 2 हजार 720 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9 हजार 427 पहुंच चुकी है. वहीं मौतों का आंकड़ा 55 तक पहुंच चुका है.