ETV Bharat / state

हसदेव आंदोलन में क्यों कूदी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ? - Hasdev Bachao Andola

हसदेव बचाओ आंदोलन के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उतरी है. हसदेव मसले पर "अदानी खेलावत है खेल नाचत है भूपेश बघेल" जैसे नारे लगे हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में घुसने का प्रयास किया.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: परसा कोल खदान और जंगलों की कटाई के विरोध में जारी आन्दोलन के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी उतर चुकी है. हसदेव मसले पर "अदानी खेलावत है खेल नाचत है भूपेश बघेल" जैसे नारे लगे. आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोग उदयपुर एसडीएम कार्यालय घेराव करने पहुंचे. घेराव के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग लाठी-डंडे से लैस थे. उन्होंने एसडीएम कार्यालय में घुसने की कोशिस की.

हसदेव बचाओ आंदोलन के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान

एसडीएम कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घेराव में बूढ़े, जवान, महिला सभी वर्ग के लोग शामिल थे. प्रदर्शनकारी भारी भीड़ के साथ एसडीएम कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे. इधर, पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी. प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया.

लाउड स्पीकर में गूंजते रहे नारे: प्रदर्शनकारी नारे बाजी कर रहे थे. एक नारा ऐसा भी लगा कि " अदानी खेलावत है खेल नाचत है भूपेश बघेल" इस तरह के नारे उदयपुर की सड़कों में लाउड स्पीकर पर गूंजते रहे. फिलहाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जल, जंगल, जमीन को बचाने अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. इस क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जनाधार भी बेहतर है. विधानसभा चुनावों में सरगुजा की ज्यादातर सीटों में गोंडवाना तीसरे नंबर पर होती है.

टीएस सिंहदेव पहुंचे थे धरना स्थल: हसदेव अरण्य बचाने चल रहे आंदोलन को स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का भी खुल समर्थन मिल चुका है. सिंहदेव धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन में शामिल हुये. यहां उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि "मैं दिल्ली जाकर आप सबकी मंशा, आपकी पीड़ा और हसदेव अरण्य को बचाने की आपकी मांग से हमारे नेता राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा. उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र में आकर इसे बचाने पर जोर दिया था और अभी विदेश में रहते हुए आपके आंदोलनों को जायज बताया है. मैं आपकी बात उन तक पहुंचाऊंगा." सिंहदेव ने कहा कि "आपको परेशान किया जायेगा तो आप निश्चित रहिये मैं हमेंशा आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़ा हूं, लेकिन आपको भी एकजुट रहना होगा. फिर चाहे गोली चले या डंडा पहली गोली और डंडा मैं खाऊंगा"

यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से क्या दांव लगा रही कांग्रेस, जानिए

अडानी के उत्पादों का बहिष्कार: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेव अरण्य के परसा कोल ब्लॉक प्रभावित ग्राम हरिहरपुर में आन्दोलन स्थल पर संकल्प सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में हसदेव के स्थानीय ग्रामीणों सहित पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. बड़ी बात यह है कि इस सम्मेलन में लोगों ने अडानी समूह के उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि आप खदान निरस्त करो हम अपनी लाइट खुद काट देंगे.

पुलिस के पहरे में पेड़ कटाई: विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटबर्रा पेंड्रामार जंगल में वन अमला पेड़ की कटाई कर रहा था. सैकड़ों की संख्या में मौजूद पुलिस बल की उपस्थिति में परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का काम सुबह 7 बजे करीब शुरू किया गया था. ग्रामीणों की कम संख्या में उपस्थिति के दौरान पेड़ों की कटाई मशीनों के माध्यम से धड़ल्ले से की जा रही थी. सुबह 8:15 बजे के करीब 100 से ऊपर ग्रामीणों के लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे. ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ के बाद पेड़ों की कटाई वन अमला को रोकना पड़ा. लेकिन ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है.

सरगुजा: परसा कोल खदान और जंगलों की कटाई के विरोध में जारी आन्दोलन के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी उतर चुकी है. हसदेव मसले पर "अदानी खेलावत है खेल नाचत है भूपेश बघेल" जैसे नारे लगे. आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोग उदयपुर एसडीएम कार्यालय घेराव करने पहुंचे. घेराव के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग लाठी-डंडे से लैस थे. उन्होंने एसडीएम कार्यालय में घुसने की कोशिस की.

हसदेव बचाओ आंदोलन के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

यह भी पढ़ें: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान

एसडीएम कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घेराव में बूढ़े, जवान, महिला सभी वर्ग के लोग शामिल थे. प्रदर्शनकारी भारी भीड़ के साथ एसडीएम कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे. इधर, पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी. प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया.

लाउड स्पीकर में गूंजते रहे नारे: प्रदर्शनकारी नारे बाजी कर रहे थे. एक नारा ऐसा भी लगा कि " अदानी खेलावत है खेल नाचत है भूपेश बघेल" इस तरह के नारे उदयपुर की सड़कों में लाउड स्पीकर पर गूंजते रहे. फिलहाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जल, जंगल, जमीन को बचाने अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. इस क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जनाधार भी बेहतर है. विधानसभा चुनावों में सरगुजा की ज्यादातर सीटों में गोंडवाना तीसरे नंबर पर होती है.

टीएस सिंहदेव पहुंचे थे धरना स्थल: हसदेव अरण्य बचाने चल रहे आंदोलन को स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव का भी खुल समर्थन मिल चुका है. सिंहदेव धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन में शामिल हुये. यहां उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि "मैं दिल्ली जाकर आप सबकी मंशा, आपकी पीड़ा और हसदेव अरण्य को बचाने की आपकी मांग से हमारे नेता राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा. उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र में आकर इसे बचाने पर जोर दिया था और अभी विदेश में रहते हुए आपके आंदोलनों को जायज बताया है. मैं आपकी बात उन तक पहुंचाऊंगा." सिंहदेव ने कहा कि "आपको परेशान किया जायेगा तो आप निश्चित रहिये मैं हमेंशा आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़ा हूं, लेकिन आपको भी एकजुट रहना होगा. फिर चाहे गोली चले या डंडा पहली गोली और डंडा मैं खाऊंगा"

यह भी पढ़ें: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से क्या दांव लगा रही कांग्रेस, जानिए

अडानी के उत्पादों का बहिष्कार: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेव अरण्य के परसा कोल ब्लॉक प्रभावित ग्राम हरिहरपुर में आन्दोलन स्थल पर संकल्प सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में हसदेव के स्थानीय ग्रामीणों सहित पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. बड़ी बात यह है कि इस सम्मेलन में लोगों ने अडानी समूह के उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि आप खदान निरस्त करो हम अपनी लाइट खुद काट देंगे.

पुलिस के पहरे में पेड़ कटाई: विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटबर्रा पेंड्रामार जंगल में वन अमला पेड़ की कटाई कर रहा था. सैकड़ों की संख्या में मौजूद पुलिस बल की उपस्थिति में परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का काम सुबह 7 बजे करीब शुरू किया गया था. ग्रामीणों की कम संख्या में उपस्थिति के दौरान पेड़ों की कटाई मशीनों के माध्यम से धड़ल्ले से की जा रही थी. सुबह 8:15 बजे के करीब 100 से ऊपर ग्रामीणों के लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे. ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ के बाद पेड़ों की कटाई वन अमला को रोकना पड़ा. लेकिन ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.