सरगुजा: अगर जाना हो बहुत जरूरी रखना एक-दूसरे से दूरी, मास्क लगाना सुरक्षा अपनाना हम सबकी है जिम्मेदारी, कोरोना से लड़ने की हमारी अब है पूरी तैयारी...... इन्हीं पंक्तियों के साथ स्तुति सबको कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं. कई रियलिटी शो में अपने आवाज का जादू बिखेर चुकीं अंबिकापुर की स्तुति जायसवाल ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है. स्तुति एक गाने के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं.
10वीं क्लॉस में पढ़ने वाली सिंगर स्तुति जायसवाल लॉकडाउन के दौरान गाने के माध्यम से लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रही हैं. ETV भारत से बातचीत के दौरान स्तुति ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि लोग सावधानी के साथ अपने घरों पर रहे. स्तुति के पिता राजेश जायसवाल वीडियो के जरिए जागरूकता का ये गीत लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इस गीत को राजेश ने लिखा है.
रियलिटी शो का रह चुकी हैं हिस्सा
बहुत छोटी सी उम्र से ही स्तुति का झुकाव संगीत की तरफ रहा है, इसे देखते हुए उसके पिता ने उसे संगीत की शिक्षा दी. स्तुति मोबाइल एप पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग शो की विनर रह चुकी हैं और मुंबई के 2 रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. स्तुति की आवाज और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी ने इस गाने में अलग ही जान भर दी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
राजेश जायसवाल ने ETV भारत के माध्यम से सभी से लॉकडाउन का कड़ाई से पालने करने और कोरोना से बचाव के लिए घर पर ही रहने की अपील की है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है.