ETV Bharat / state

सीतापुर: अगर आपके पास भी आता है बैंक से कॉल तो हो जाए सावधान - police

अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है और उनके एकाउंट से पैसे साफ किए जा रहे है.

धोखाधड़ी का मामला
author img

By

Published : May 30, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जिले के एक गांव में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है और उनके अकांउट में रखे रुपए को साफ किया जा रहा है.

साइबर क्राइम

मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव का है, जहां अजय गुप्ता को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया और उनसे अकाउंट बन्द होने की बात कही गई. इसके बाद प्रार्थी से ओटीपी मांगा गया. अजय गुप्ता ने जैसे ही अपना ओटीपी आरोपी को बताया वैसे ही उसके अकाउंट से 9 हजार 999 रुपये खाली हो गए.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी प्रार्थी ने दी है. पुलिस ने कहा कि मामला साइबर से संबंधित है, इसलिए इस मामले को साइबर अंबिकापुर को सौंप दिया गया है.

अंबिकापुर: जिले के एक गांव में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है और उनके अकांउट में रखे रुपए को साफ किया जा रहा है.

साइबर क्राइम

मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव का है, जहां अजय गुप्ता को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया और उनसे अकाउंट बन्द होने की बात कही गई. इसके बाद प्रार्थी से ओटीपी मांगा गया. अजय गुप्ता ने जैसे ही अपना ओटीपी आरोपी को बताया वैसे ही उसके अकाउंट से 9 हजार 999 रुपये खाली हो गए.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी प्रार्थी ने दी है. पुलिस ने कहा कि मामला साइबर से संबंधित है, इसलिए इस मामले को साइबर अंबिकापुर को सौंप दिया गया है.

Intro:कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने एस.बी.आई बैंक का मैनेजर बताकर किया धोखाधड़ी,खाते से कर लिया 9999 रुपये पार।

सीतापुर~सीतापुर थाना क्षेत्र में लोग धोखाधड़ी के शिकार होते हुए नजर आ रहे है। पहले तो मोबाइल में कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल करता है फिर कहता है कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है कहके लोगों को भयभीत कर देता है फिर अज्ञात व्यक्ति लोगों को अपने शिकंजे में फँसाकर ओटीपी जानकर धोखाधड़ी करते हुए रुपयों को पार कर लेता है।

सीतापुर पुलिस इस धोखाधड़ी जैसे मामलों में अंकुश लगाने के मद्देनजर असफल साबित होती दिख रही है।

सीतापुर पुलिस के समझाइस से ग्रामीण वंचित होते दिख रहे है इसलिए तो धोखाधड़ी का शिकार ग्रामीण हो रहे है।

यह धोखाधड़ी का मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला ग्राम का है। इस मामलें में धोखाधड़ी का शिकार बटईकेला निवासी अजय गुप्ता हुए है।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का शिकार हुए प्रार्थी अजय गुप्ता के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने बताया कि वह एस.बी.आई से बोल रहा है।

प्रार्थी को अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपका एटीएम बन्द होने वाला है आपका पूरा पैसा ब्लॉक हो जाएगा। आपका अकॉउंट बन्द हो जाएगा कहके सबसे पहले प्रार्थी अजय गुप्ता को अपने शिकंजे में लिया इसके पश्चात उसका ओटीपी प्राप्त कर 9999 रुपये का धोखाधड़ी कर लिया।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि यह मामला साइबर से संबंधित है,वहीं हमनें इस मामलें को साइबर अम्बिकापुर को सौंप दिया है।

बाईट~ओमप्रकाश पटेल (उपनिरीक्षक थाना सीतापुर)

विजुअल~थाना सीतापुर।

Roshan Soni
Sitapur C.G...!!!Body:कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने एस.बी.आई बैंक का मैनेजर बताकर किया धोखाधड़ी,खाते से कर लिया 9999 रुपये पार।

सीतापुर~सीतापुर थाना क्षेत्र में लोग धोखाधड़ी के शिकार होते हुए नजर आ रहे है। पहले तो मोबाइल में कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल करता है फिर कहता है कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है कहके लोगों को भयभीत कर देता है फिर अज्ञात व्यक्ति लोगों को अपने शिकंजे में फँसाकर ओटीपी जानकर धोखाधड़ी करते हुए रुपयों को पार कर लेता है।

सीतापुर पुलिस इस धोखाधड़ी जैसे मामलों में अंकुश लगाने के मद्देनजर असफल साबित होती दिख रही है।

सीतापुर पुलिस के समझाइस से ग्रामीण वंचित होते दिख रहे है इसलिए तो धोखाधड़ी का शिकार ग्रामीण हो रहे है।

यह धोखाधड़ी का मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के बटईकेला ग्राम का है। इस मामलें में धोखाधड़ी का शिकार बटईकेला निवासी अजय गुप्ता हुए है।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का शिकार हुए प्रार्थी अजय गुप्ता के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और उसने बताया कि वह एस.बी.आई से बोल रहा है।

प्रार्थी को अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आपका एटीएम बन्द होने वाला है आपका पूरा पैसा ब्लॉक हो जाएगा। आपका अकॉउंट बन्द हो जाएगा कहके सबसे पहले प्रार्थी अजय गुप्ता को अपने शिकंजे में लिया इसके पश्चात उसका ओटीपी प्राप्त कर 9999 रुपये का धोखाधड़ी कर लिया।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि यह मामला साइबर से संबंधित है,वहीं हमनें इस मामलें को साइबर अम्बिकापुर को सौंप दिया है।

बाईट~ओमप्रकाश पटेल (उपनिरीक्षक थाना सीतापुर)

विजुअल~थाना सीतापुर।

Roshan Soni
Sitapur C.G...!!!Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.