सरगुजा: जमीन विवाद की वजह से मां-बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को जंगल से घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
रविवार की दोपहर ग्राम सितकालो जोकपार निवासी 65 वर्षीय तुली बाई अपने बेटे 47 वर्षीय घुनेश्वर टोप्पो के साथ जोकपार जंगल में बने खेत की मेड़ बांधने के लिए गई हुई थी. इस दौरान गांव के ही रतिराम, प्रेमसाय उर्फ विदुर और उनकी पत्नियां भी वहां पहुंच गई. जिसके बाद जमीन के कब्जे और मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर रतिराम, प्रेमसाय और महिलाओं ने टांगी और फावड़ा से मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
एकतरफा प्यार में वारदात: शादीशुदा युवक ने नाबालिग को जलाया, हालत गंभीर
जमीन विवाद से जुड़ा है केस
पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. मृतक वनभूमि का पट्टा अपने नाम पर जारी होने का दावा करते थे, जबकि आरोपी परिवार ने जमीन पर अपना कब्जा बताया था. इसी बात को लेकर हुए विवाद में दोनों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.