सरगुजा: गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय के नवीन भवन एक शिलान्यास किया गया. कांग्रेस भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ ही सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री TS सिंहदेव समेत कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
इस दौरान राहुल गांधी ने सभी को नवीन कार्यालय भवन निर्माण की शुभकामनाएं देने के साथ ही पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. खास बात यह भी है कि इस कार्यक्रम के दौरान सरगुजा में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए. शहर के घड़ी चौक नगर निगम के सामने बनने वाले कांग्रेस भवन के लिए कांग्रेस कमेटी ने व्यापक पैमाने पर तैयारियां की थी. गुरुवार को विधिवत भूमिपूजन के साथ ही भवन का शिलान्यास किया गया.
पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट को हरी झंडी, विधायकों और पूर्व विधायकों की बल्ले-बल्ले
इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 15 सौ करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजी जा रही है. तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी पैसे का अंतरण हुआ है. गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 4 करोड रुपए उनके खाते में अंतरण किया गया है.
राजीव भवन होगा नाम
कांग्रेस के जिला कार्यालय भवन का नाम राजीव भवन होगा. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि इस भवन का निर्माण लगभग ढाई करोड़ की लागत से किया जाएगा. यह भवन कुल 35 डिसमिल में बनेगा जिसमें 21 हजार स्क्वायर फीट का निचला तल होगा. जबकि पहला और दूसरा तल बराबर हिस्सों में बंटा हुआ है.