सरगुजा: गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यालय भवन के इस भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑनलाइन शामिल होंगे. भूमिपूजन के कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. नगर निगम भवन के सामने स्थित प्रस्तावित जमीन पर कांग्रेस कार्यालय भवन निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की और जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पहुंचे थे.
पढ़ें: बीजापुर: बाढ़ बचाव दल ने गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन गुरुवार सुबह 11.30 बजे के करीब ऑनलाइन किया जाएगा. भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. सभी के सहयोग से ही इस भवन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भूमिपूजन में अतिथि ऑनलाइन शामिल होंगे. इसके साथ ही विधायक प्रीतम राम सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों, बूथ, सेक्टर, ब्लॉक और विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कांग्रेस के नवीन कार्यालय राजीव भवन के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया जाएगा. बता दें भवन की कुल लागत 2.50 करोड़ रुपए की है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर में कार्यालय निर्माण स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे.
बता दें 20 अगस्त को राजीव गांधी जयंती पर 22 जिला कांग्रेस भवनों का एक साथ शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 22 जिलों में राजीव भवन का शिलान्यास होना है. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे.