सरगुजा: सरगुजा शहर के घड़ी चौक यातायात कार्यालय के समीप स्थित देवीगंज रोड एसएलआरएम सेंटर में मंगलवार को आग लग गई. सेंटर में लगी आग ने कचरे और ग्रीन नेट के कारण देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. बड़ी बात यह है कि, जिस समय यह घटना हुई. सेंटर में स्वच्छता दीदियां अपने कार्य में व्यस्त थी. आग लगने के बाद उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. लेकिन, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. एसएलआरएम सेंटर के पीछे मौजूद ट्रांसफार्मर या फिर असामाजिक तत्वों को मुख्य कारण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सीजीपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट
दरअसल, शहर के यातायात कार्यालय और शासकीय क्वार्टर के पीछे नगर निगम का एसएलआरएम सेंटर संचालित है. एसएलआरएम सेंटर में व्यावसायिक क्षेत्र से कचरा आने के कारण सुबह से लेकर रात दस बजे तक कार्य चलता रहता है. मंगलवार को भी कुछ दीदियां कलेक्शन के बाद आने वाले कचरे का इंतजार कर रही थी. जबकि कुछ दीदियां कचरा सेग्रिगेशन में व्यस्त थी. इसी दौरान सेंटर के पीछे बैक यार्ड में स्थित ट्रांसफार्मर से तेज आवाज आनी शुरू हो गई. जिसके बाद सेंटर के पीछे के हिस्से में आग लग गई.
ग्रीन नेट व सूखा कचरा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे पहले की दीदियां कुछ समझ पाती इससे पहले ही आग फैल गई. सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि सेंटर के सभी रिक्शे बाहर थे. इसलिए बड़ा नुकसान नहीं हुआ. आगलगी में खराब पड़ा एक रिक्शा, कचरा व वायरिंग जलने की बात कही जा रही है. फिलहाल आग लगने लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ननि के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं.