ETV Bharat / state

अंबिकापुर में नेकी की दीवार में लगी आग - फायर ब्रिगेड

अंबिकापुर शहर के बीच स्थित नेकी की दीवार में सोमवार को आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

fire broke out in neki ki diwaar
नेकी की दीवार में लगी आग
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सोमवार दोपहर शहर के बीच स्थित नेकी की दीवार में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस घटना में गरीबों के लिए दान किए गए कपड़े जलकर खाक हो गए. जबकि बगल में स्थित वाटर ATM के कक्ष को भी नुकसान हुआ है. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

नेकी की दीवार में लगी आग

शहर के बीच गांधी चौक के पास नेकी की दीवार है. इस नेकी की दिवार में शहर के लोग अनुपयोगी कपड़ों और सामग्रियों को लाकर रखते हैं. ताकि उनका उपयोग जरूरतमंद लोग कर सकें. बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे नेकी की दीवार में अचानक ही आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों में नेकी की दीवार में बने फर्नीचर, शेड और बाकी सामान के साथ कपड़े जलकर खाक हो गए. जबकि नेकी की दीवार से लगे वाटर एटीएम कक्ष को भी इस घटना से नुकसान हुआ है. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भिलाई के ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग

असामाजिक तत्वों ने लगाई आग !

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. लेकिन बताया जा रहा है कि असामाजिक किस्म के लोग इस नेकी की दीवार में घुसकर सिगरेट, गांजे का सेवन करते और इसी बीड़ी, सिगरेट की चिंगारी के कारण नेकी की दीवार में आग लगी है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ही जानबूझ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया हो. लेकिन इस घटना में गरीबों को बांटने के लिए रखा गया कपड़ा जलकर खाक हो गया है.

सरगुजा: सोमवार दोपहर शहर के बीच स्थित नेकी की दीवार में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस घटना में गरीबों के लिए दान किए गए कपड़े जलकर खाक हो गए. जबकि बगल में स्थित वाटर ATM के कक्ष को भी नुकसान हुआ है. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

नेकी की दीवार में लगी आग

शहर के बीच गांधी चौक के पास नेकी की दीवार है. इस नेकी की दिवार में शहर के लोग अनुपयोगी कपड़ों और सामग्रियों को लाकर रखते हैं. ताकि उनका उपयोग जरूरतमंद लोग कर सकें. बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे नेकी की दीवार में अचानक ही आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों में नेकी की दीवार में बने फर्नीचर, शेड और बाकी सामान के साथ कपड़े जलकर खाक हो गए. जबकि नेकी की दीवार से लगे वाटर एटीएम कक्ष को भी इस घटना से नुकसान हुआ है. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भिलाई के ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग

असामाजिक तत्वों ने लगाई आग !

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. लेकिन बताया जा रहा है कि असामाजिक किस्म के लोग इस नेकी की दीवार में घुसकर सिगरेट, गांजे का सेवन करते और इसी बीड़ी, सिगरेट की चिंगारी के कारण नेकी की दीवार में आग लगी है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ही जानबूझ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया हो. लेकिन इस घटना में गरीबों को बांटने के लिए रखा गया कपड़ा जलकर खाक हो गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.