अंबिकापुर : टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक महिला आत्मदाह करने सोमवार को आईजी कार्यालय पहुंची. इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस बल पहले से ही तैनाती थी.
कोरिया जिले की रहने वाली पीड़िता ने खडगंवा थाने के टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि बीते 29 मई को खडगंवा थाना प्रभारी और दो आरक्षक उसके पति को थाना ले गए और 30 मई को महिला के साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत सरगुजा रेंज आईजी से की, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है.
'जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है'
मामले में सरगुजा एडिशनल एसपी ने मीडिया को बताया कि 'महिला के आरोप पर सरगुजा रेंज आईजी केसी अग्रवाल ने जशपुर एडिशनल एसपी की निगरानी में एक जांच दल बनाया था, जिसमें सभी महिला सदस्य थीं. जांच में महिला की शिकायत गलत पाई गई. जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है'.
पढ़ें :धमतरी: शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार
एडिशनल एसपी ने कहा कि 'महिला इससे पहले अपने देवर पर भी दुष्कर्म के आरोप लगा चुकी है. न्यायालय में महिला का देवर दोषमुक्त हो गया. महिला के पति पर भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है, जो जमानत पर बाहर है'.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
महिला अभी भी अपने आरोप पर अडिग है. महिला और उसके पति ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.