ETV Bharat / state

अंबिकापुर : आत्मदाह करने IG कार्यालय पहुंची महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा - महिला ने लगाई न्याय की गुहार

कोरिया जिले की महिला ने खडगंवा थाने के टीआई और दो आरक्षकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने आत्मदाह करने आईजी कार्यालय पहुंची.

महिला ने लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक महिला आत्मदाह करने सोमवार को आईजी कार्यालय पहुंची. इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस बल पहले से ही तैनाती थी.

आत्मदाह करने IG कार्यालय पहुंची महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा

कोरिया जिले की रहने वाली पीड़िता ने खडगंवा थाने के टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि बीते 29 मई को खडगंवा थाना प्रभारी और दो आरक्षक उसके पति को थाना ले गए और 30 मई को महिला के साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत सरगुजा रेंज आईजी से की, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है.

'जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है'

मामले में सरगुजा एडिशनल एसपी ने मीडिया को बताया कि 'महिला के आरोप पर सरगुजा रेंज आईजी केसी अग्रवाल ने जशपुर एडिशनल एसपी की निगरानी में एक जांच दल बनाया था, जिसमें सभी महिला सदस्य थीं. जांच में महिला की शिकायत गलत पाई गई. जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है'.

पढ़ें :धमतरी: शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार

एडिशनल एसपी ने कहा कि 'महिला इससे पहले अपने देवर पर भी दुष्कर्म के आरोप लगा चुकी है. न्यायालय में महिला का देवर दोषमुक्त हो गया. महिला के पति पर भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है, जो जमानत पर बाहर है'.

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

महिला अभी भी अपने आरोप पर अडिग है. महिला और उसके पति ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

अंबिकापुर : टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक महिला आत्मदाह करने सोमवार को आईजी कार्यालय पहुंची. इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस बल पहले से ही तैनाती थी.

आत्मदाह करने IG कार्यालय पहुंची महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा

कोरिया जिले की रहने वाली पीड़िता ने खडगंवा थाने के टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप है कि बीते 29 मई को खडगंवा थाना प्रभारी और दो आरक्षक उसके पति को थाना ले गए और 30 मई को महिला के साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत सरगुजा रेंज आईजी से की, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है.

'जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है'

मामले में सरगुजा एडिशनल एसपी ने मीडिया को बताया कि 'महिला के आरोप पर सरगुजा रेंज आईजी केसी अग्रवाल ने जशपुर एडिशनल एसपी की निगरानी में एक जांच दल बनाया था, जिसमें सभी महिला सदस्य थीं. जांच में महिला की शिकायत गलत पाई गई. जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है'.

पढ़ें :धमतरी: शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार

एडिशनल एसपी ने कहा कि 'महिला इससे पहले अपने देवर पर भी दुष्कर्म के आरोप लगा चुकी है. न्यायालय में महिला का देवर दोषमुक्त हो गया. महिला के पति पर भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है, जो जमानत पर बाहर है'.

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

महिला अभी भी अपने आरोप पर अडिग है. महिला और उसके पति ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Intro:आत्मदाह की धमकी के साथ महिला पहुंची आईजी कार्यालय..



अम्बिकापुर : पुलिस वालों पर सामूहिक दुष्कर्म का आऱोप लगाकर आज एक महिला आत्मदाह करने के लिए अपने पति के साथ आईजी कार्यालय पहुंची.. महिला सरगुजा रेंज के कोरिया जिले की निवासी है. हालाकि सोशल मीडिया मे आत्मदाह की अफवाह उडने के बाद किसी अनहोनी की आशंका पर आईजी आफिस मे काफी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया था..

कोरिया जिले के खडगंवा थाना क्षेत्र के बरमपुर की रहने वाली एक महिला ने .. कुछ दिन पहले खडगंवा थाने के तत्कालीन टीआई और दो आरक्षक पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है.. महिला का आरोप है बीते 29 मई को तत्कालीन खडगंवा थाना प्रभारी और दो आरक्षक उसके पति को थाना ले गए और फिर 30 मई को उसके साथ तीनो ने मिलकर गैंग रेप किया था. जिसकी शिकायत उस दौरान महिला ने सरगुजा रेंज आईजी को की थी..


इधर इस गंभीर मामले मे पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी पर रेप का आरोप लगने के बाद. आज जब महिला कथित तौर पर आत्मदाह करने आईजी आफिस पहुंची. तो वहां किसी अनहोनी को रोकने कॉफी संख्या मे पुलिस बल तैनात था.. इधर इस मामले को लेकर सरगुजा एडिशनल एसपी ने मीडिया को ये जानकारी दी कि महिला के आरोप पर सरगुजा रेंज आईजी के सी अग्रवाल ने जशपुर एडिशनल एसपी की निगरानी मे एक जांच दल बनाया था.. जिसने अपनी जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है.

पुलिस के मुताबिक जांच मे ये पाया गया था कि महिला इससे पहले अपने देवर पर भी इसी तरह के गंभीर आरोप लगा चुकी है. और न्यायालय मे पहुंच कर मामला रिजेक्ट हो गया था.. बहरहाल पुलिस अपनी ओर से कुछ भी कहे. लेकिन महिला अभी भी अपने आऱोप पर अडिग है और वो अभी भी आत्मदाह की चेतवानी दे रही है.. वैसे पुलिस अब उन लोगो पर कार्यवाही के मूड मे है जो महिला को उकसा कर उसे इस तरह आत्मदाह के लिए प्रेरित कर रहा है.

Body:बाईट01_आरोप लगाने वाली महिला

बाईट02_आरोप लगाने वाली महिला का पति
बाईट03_ओम चंदेल, एएसपी, सरगुजा

वसीम अली
Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.