ETV Bharat / state

नाबालिग बच्चों ने मिलकर रातभर पिता को बेदम पीटा, हुई मौत - बहेरापारा पंचमेढी

नाबालिग बच्चों ने मिलकर शराबी पिता की पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

children killed father at ambikapur
अंबिकापुर में बच्चों की पिटाई से पिता की मौत
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः जिले के बहेरापारा पंचमेढी में नाबालिग बच्चों ने अपने ही पिता को मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, शराबी पिता के आतंक से परेशान होकर नाबालिग बच्चों ने त्रस्त होकर पिता की पिटाई कर दी. रातभर पिटाई करने की वजह से पिता की मौत हो गई. पुलिस ने सभी बच्चों समेत मां को हिरासत में ले लिया, सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अंबिकापुर में बच्चों की पिटाई से पिता की मौत

दरअसल, पूरा मामला मणीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बहेरापारा पंचमेढी का है. बबन किस्पोट्टा शराब पीने का आदी था. हर रोज की तरह शनिवार की रात बबन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर के सामान तोड़ने लगा. पिता की हरकत देख दोनों बेटे और बहन ने उसे शांत कराने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में पिता ने चारों की बेदम पिटाई कर दी.

रस्सी से बांध कर की पिटाई

इसके बाद सभी बच्चों ने इस हरकत से परेशान होकर पिता को रस्सी से बांध कर कमरे की कुंडी से लटका कर डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी. पूरी रात बच्चों और पत्नी ने मिलकर बबन के साथ मारपीट की, जब वह अचेत हो गया तो उसे उतार कर खाट पर लिटा दिया. सुबह बच्चों ने धूप निकलने पर पिता को घर के सामने खाट पर सुला दिया. पिता के किसी तरह की हरकत नहीं करने पर बच्चों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चों ने अपना जुर्म कबूला

मणीपुर पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर नाबालिग भाई-बहन सहित मां के विरूद्ध अपराध दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने पिता को बांधकर मारपीट करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चारों भाई-बहनों को हिरासत ले लिया है.

सरगुजाः जिले के बहेरापारा पंचमेढी में नाबालिग बच्चों ने अपने ही पिता को मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, शराबी पिता के आतंक से परेशान होकर नाबालिग बच्चों ने त्रस्त होकर पिता की पिटाई कर दी. रातभर पिटाई करने की वजह से पिता की मौत हो गई. पुलिस ने सभी बच्चों समेत मां को हिरासत में ले लिया, सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

अंबिकापुर में बच्चों की पिटाई से पिता की मौत

दरअसल, पूरा मामला मणीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बहेरापारा पंचमेढी का है. बबन किस्पोट्टा शराब पीने का आदी था. हर रोज की तरह शनिवार की रात बबन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर के सामान तोड़ने लगा. पिता की हरकत देख दोनों बेटे और बहन ने उसे शांत कराने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में पिता ने चारों की बेदम पिटाई कर दी.

रस्सी से बांध कर की पिटाई

इसके बाद सभी बच्चों ने इस हरकत से परेशान होकर पिता को रस्सी से बांध कर कमरे की कुंडी से लटका कर डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी. पूरी रात बच्चों और पत्नी ने मिलकर बबन के साथ मारपीट की, जब वह अचेत हो गया तो उसे उतार कर खाट पर लिटा दिया. सुबह बच्चों ने धूप निकलने पर पिता को घर के सामने खाट पर सुला दिया. पिता के किसी तरह की हरकत नहीं करने पर बच्चों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चों ने अपना जुर्म कबूला

मणीपुर पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर नाबालिग भाई-बहन सहित मां के विरूद्ध अपराध दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने पिता को बांधकर मारपीट करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चारों भाई-बहनों को हिरासत ले लिया है.

Intro:

सरगुजा : शराबी पिता के आतंक से उसके नाबालिग बच्चे इतने त्रस्त हुए की उनका गुस्सा फूट पड़ा और बच्चों ने पिता की ऐसी पिटाई की कि उसकी मृत्यु हो गई, नाबालिग भाई-बहनो उनके व मां के साथ आए दिन मारपीट करने तथा घर के सामान को नुकसान पहुंचाने से परेशान होकर पिता बांध इस कदर पिटाई किया की उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने नाबालिकों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर चारो भाई-बहनों को हिरासत ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मणीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बहेरापारा पंचमेढी निवासी बबन किस्पोट्टा आ. दिलेराम किस्पोट्टा शराब पीने का आदि था। हर रोज की भांति शनिवार की रात शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और टीवी सहित अन्य सामान को तोड़ने लगा। पिता की हरकत देख दो पुत्र व दो बहनों ने पिता को शांत कराने की कोशिश करने लगे तो पिता ने चारो की बेदम पिटाई करने लगा। आए दिन इस तहर की हरकत करने से चारो भाई बहनो ने पिता को रस्सी से बांध कर कमरे की कंड़ी से लटका कर डंडे से जमकर पिटाई करने लगे। पुरी रात भाई-बहनों ने पिता के साथ मारपीट किया जब वह अचेत हो गया तो उसे उतार कर खाट में लिटा दिया। सुबह नाबालिकों ने धूप निकलने पर पिता को घर के सामने खाट में सुला दिया परंतु पिता के किसी प्रकार के हरकत नहीं करने पर नाबालिकों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

Body:मणीपुर पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर नाबालिग भाई-बहन सहित मां के विरूद्ध धारा 302, 109, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया है। पुलिस के पूछताछ में नाबालिकों ने पिता को बांध कर मारपीट करने की बात कबूल की है।

बाइट01_ओम चंदेल (एएसपी सरगुजा)

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.