ETV Bharat / state

सरगुजा में आधुनिक खेती का कमाल, आठ फीट ऊंचे टमाटर के पौधों की खेती, किसानों को हुई बंपर कमाई - farmers bumper earnings from modern farming

Surguja latest news खेती के परंपरागत तरीकों को छोड़ युवा अब नई पद्धति से खेती कर रहे हैं. खेती के नये तरीकों से आमदनी भी बढ़ रही है और कुछ कमाल के प्रयोग भी देखने को मिल रहे हैं. अम्बिकापुर के एक युवा किसान ने इजरायल की तकनीक का इस्तेमाल कर टमाटर की खेती से कई गुना कमाई की है.Farming in Surguja with Israeli technology

Farmers income increased through modern farming
आधुनिक खेती से बढ़ी किसानों की आमदनी
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: खेती के परंपरागत तरीकों को छोड़ युवा अब नई पद्धति से खेती कर रहे हैं. खेती के नये तरीकों से आमदनी भी बढ़ रही है और कुछ कमाल के प्रयोग भी देखने को मिल रहे हैं. अम्बिकापुर के एक युवा किसान ने टमाटर की ऐसी खेती की है, जो अश्चर्यजनक है. यहां टमाटर के पौधों की ऊंचाई सामान्य से काफी (Farmers income increased through modern farming) अधिक है. आम तौर पर टमाटर का पौधा 3 से 4 फीट ऊंचा होता है. लेकिन यहां 8 से 9 फीट तक के ऊंचे टमाटर के पौधे हैं. Surguja latest news

आधुनिक खेती से बढ़ी किसानों की आमदनी



8 से 9 फीट लंबे टमाटर के पौधे: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में युवा किसान प्रतीक बनिक रहते हैं. प्रतीक का 2 एकड़ का खेत भगवानपुर में है. इस जमीन पर 2 एकड़ में उन्होंने टमाटर की खेती की है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है की इस खेत मे टमाटर के 8 से 9 फीट लंबे पौधे हैं. आम तौर पर टमाटर के पौधे इतने लंबे नही होते हैं. tomato plants eight feet tall



टमाटर की खेती में इजरायली तकनीक का किया प्रयोग: किसान प्रतीक ने बताया कि "यह इजरायल की तकनीक है. टमाटर ग्राफ्टेड है इसलिए इसकी लंबाई अधिक है. इसके साथ ही सबसे जरूरी यह है कि, खेती के लिये हर छोटी बड़ी आवश्यकताओं की सही जानकारी होना आवश्यक है. शुरू से ही नियमों का पालन कर अच्छी खेती की जा सकती है. परंपरागत तरीके से खेती में नुकसान ही होता है." Surguja farmers bumper earnings from modern farming

यह भी पढ़ें: अनानास की खेती करके कमाएं मुनाफा


क्या है ग्राफ्टेड खेती: प्रतीक कहते हैं कि "पहले हाइब्रिड खेती थी. अब तो उससे भी एक कदम आगे ग्राफ्टेड खेती (modern farming Israeli technology) की जा रही है. युवा अगर इससे जुड़ेंगे तो बेहतर भविष्य बना सकेंगे. अगर व्यवस्थित रूप से खेती की जाये तो पैदावार भी काफी अधिक होती है. पैदावार अधिक होने से किसानों को लाभ भी अधिक होता है. किसी की नौकरी करने से बेहतर है कि आप खेती करें. अगर जमीन नहीं भी है तो भी आज कल लोग किराए पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं."



अच्छी खासी होती है कमाई: प्रतीक ढाई महीने से अपने खेत से टमाटर तोड़ रहे हैं और बेच रहे हैं. वो 18 बार टमाटर बेच चुके हैं. एक बार मे 3 पिकअप टमाटर निकलता है. मतलब अच्छी खासी कमाई कर चुके हैं और अभी भी पूरे खेत में पौधे स्वस्थ हैं और टमाटर से लदे हुये हैं. अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि 3 महीने की खेती में कमाई का प्रतिशत क्या होगा. अनुमान के तौर पर इस पद्धति से 2 एकड़ की जमीन में 7 से 8 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं. अब तक प्रतीक ने इस तरह की खेती से दो लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है

सरगुजा: खेती के परंपरागत तरीकों को छोड़ युवा अब नई पद्धति से खेती कर रहे हैं. खेती के नये तरीकों से आमदनी भी बढ़ रही है और कुछ कमाल के प्रयोग भी देखने को मिल रहे हैं. अम्बिकापुर के एक युवा किसान ने टमाटर की ऐसी खेती की है, जो अश्चर्यजनक है. यहां टमाटर के पौधों की ऊंचाई सामान्य से काफी (Farmers income increased through modern farming) अधिक है. आम तौर पर टमाटर का पौधा 3 से 4 फीट ऊंचा होता है. लेकिन यहां 8 से 9 फीट तक के ऊंचे टमाटर के पौधे हैं. Surguja latest news

आधुनिक खेती से बढ़ी किसानों की आमदनी



8 से 9 फीट लंबे टमाटर के पौधे: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में युवा किसान प्रतीक बनिक रहते हैं. प्रतीक का 2 एकड़ का खेत भगवानपुर में है. इस जमीन पर 2 एकड़ में उन्होंने टमाटर की खेती की है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है की इस खेत मे टमाटर के 8 से 9 फीट लंबे पौधे हैं. आम तौर पर टमाटर के पौधे इतने लंबे नही होते हैं. tomato plants eight feet tall



टमाटर की खेती में इजरायली तकनीक का किया प्रयोग: किसान प्रतीक ने बताया कि "यह इजरायल की तकनीक है. टमाटर ग्राफ्टेड है इसलिए इसकी लंबाई अधिक है. इसके साथ ही सबसे जरूरी यह है कि, खेती के लिये हर छोटी बड़ी आवश्यकताओं की सही जानकारी होना आवश्यक है. शुरू से ही नियमों का पालन कर अच्छी खेती की जा सकती है. परंपरागत तरीके से खेती में नुकसान ही होता है." Surguja farmers bumper earnings from modern farming

यह भी पढ़ें: अनानास की खेती करके कमाएं मुनाफा


क्या है ग्राफ्टेड खेती: प्रतीक कहते हैं कि "पहले हाइब्रिड खेती थी. अब तो उससे भी एक कदम आगे ग्राफ्टेड खेती (modern farming Israeli technology) की जा रही है. युवा अगर इससे जुड़ेंगे तो बेहतर भविष्य बना सकेंगे. अगर व्यवस्थित रूप से खेती की जाये तो पैदावार भी काफी अधिक होती है. पैदावार अधिक होने से किसानों को लाभ भी अधिक होता है. किसी की नौकरी करने से बेहतर है कि आप खेती करें. अगर जमीन नहीं भी है तो भी आज कल लोग किराए पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं."



अच्छी खासी होती है कमाई: प्रतीक ढाई महीने से अपने खेत से टमाटर तोड़ रहे हैं और बेच रहे हैं. वो 18 बार टमाटर बेच चुके हैं. एक बार मे 3 पिकअप टमाटर निकलता है. मतलब अच्छी खासी कमाई कर चुके हैं और अभी भी पूरे खेत में पौधे स्वस्थ हैं और टमाटर से लदे हुये हैं. अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि 3 महीने की खेती में कमाई का प्रतिशत क्या होगा. अनुमान के तौर पर इस पद्धति से 2 एकड़ की जमीन में 7 से 8 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं. अब तक प्रतीक ने इस तरह की खेती से दो लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.