ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर फसल के लिए कृषि विभाग ने किसानों को दी ये सीख - खेत नहीं होंगे बंजर

राज्य के कल्याण कारी योजना 'नरवा, गरुवा, घुरवा बारी' को सुचारू ढंग से गांव-गांव तक गरीब तबके के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्य कृषि अभियंता नागेश ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के बेलगांव क्षेत्र में किसानों को खेती से होने वाले फायदों की जानकारी दी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर फसल की सीख
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 11:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के कल्याण कारी योजना 'नरवा, गरुवा, घुरवा बारी' को सुचारू ढंग से गांव-गांव तक गरीब तबके के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्य कृषि अभियंता नागेश ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के बेलगांव क्षेत्र में किसानों को खेती से होने वाले फायदों की जानकारी दी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर फसल की सीख

खेत नहीं होंगे बंजर
उन्होंने कहा घरों में मिलने वाले गाय के गोबर और बाड़ी से निकलने वाले कचरे को रासायनिक खाद से अच्छी खेती करके फसल उगा सकते हैं. गोबर से हम वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद बनाकर ज्यादा से ज्यादा फसल तैयार कर सकते हैं. यह केंचुआ खाद किसान और जमीन के लिए अमृत जैसा है. इससे हमारी जमीन लंबे समय तक उपजाऊ रह सकता है.

हानिकारक है रासायनिक खाद
मुख्य कृषि अभियंता ने बताया आज की आधुनिक दुनिया में रासायनिक खाद किसान को भले ही ज्यादा मात्रा में फसल देती है, लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और जमीन बंजर बन जाती है. किसान अत्यधिक मात्रा में फसल लेने के कारण रासायनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग करता है, जिससे मानव शरीर को कई बीमारी होती है और आने वाली पीढ़ी को इसका परिणाम भोगना पड़ेगा.

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के कल्याण कारी योजना 'नरवा, गरुवा, घुरवा बारी' को सुचारू ढंग से गांव-गांव तक गरीब तबके के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्य कृषि अभियंता नागेश ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के बेलगांव क्षेत्र में किसानों को खेती से होने वाले फायदों की जानकारी दी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर फसल की सीख

खेत नहीं होंगे बंजर
उन्होंने कहा घरों में मिलने वाले गाय के गोबर और बाड़ी से निकलने वाले कचरे को रासायनिक खाद से अच्छी खेती करके फसल उगा सकते हैं. गोबर से हम वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद बनाकर ज्यादा से ज्यादा फसल तैयार कर सकते हैं. यह केंचुआ खाद किसान और जमीन के लिए अमृत जैसा है. इससे हमारी जमीन लंबे समय तक उपजाऊ रह सकता है.

हानिकारक है रासायनिक खाद
मुख्य कृषि अभियंता ने बताया आज की आधुनिक दुनिया में रासायनिक खाद किसान को भले ही ज्यादा मात्रा में फसल देती है, लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और जमीन बंजर बन जाती है. किसान अत्यधिक मात्रा में फसल लेने के कारण रासायनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग करता है, जिससे मानव शरीर को कई बीमारी होती है और आने वाली पीढ़ी को इसका परिणाम भोगना पड़ेगा.

Intro:0405_CG_NYP_BINDESH_NARAVA GHURAVA GARAVA BADI_SHBT


एंकर- नारायणपुर छत्तीसगढ़ राज्य के कल्याण कारी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को सुचारू ढंग से गांव गांव तक गरीब तबके के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के बेलगांव में क्षेत्र के किसानों को खेती से होने वाले फायदे को बताया कैसे हम अपने पास मिलने वाली सामानों से अच्छी और उच्च स्तरीय फसल करके अच्छी पैदावार कर सकते हैं घरों में मिलने वाले गाय के गोबर और बाड़ी से निकलने वाला कचरा को रासायनिक खाद से भी अच्छी खेती करके फसल उगा सकते हैं हम अपने गांव में ही सारा सामान तैयार कर सकते हैं जिससे हमारी जमीन लंबे समय तक उपजाऊ रह सकता है सबसे पहला हमारे आस पास मिलने वाला वनस्पति की कचरा गोबर से हम वर्मी कंपोस्ट केंचुआ खाद बनाकर ज्यादा से ज्यादा फसल तैयार कर सकते हैं यह केंचुआ खाद किसान और जमीन के लिए अमृत जैसा है इसका उपयोग करके हम रासायनिक सामानों से बच सकते हैं और कुदरती तरीकों से मिलने वाले अनाज और सब्जी प्राप्त कर सकते हैं आज की आधुनिक दुनिया में रासायनिक खाद किसान को भले ही ज्यादा मात्रा में फसल देती है पर यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और जमीन बंजर बन जाता है किसान अत्यधिक मात्रा में फसल लेने के कारण रासायनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग करता है जिससे मानव शरीर को कई बीमारी होती है और आने वाली पीढ़ी को इसका परिणाम भोगना पड़ेगा इस योजना से हम ही नहीं हमारे आने वाली पीढ़ी भी इस जमीन का लंबे समय से उपयोग करके फसल ले सकता है इस योजना से हमारे आसपास में लावारिस अवस्था में घूमने वाले पशु को हम एक जगह में अच्छी तरीके से रख सकते हैं जिसके बाद इनका देखरेख करके इनसे मिलने वाली खाद दूध को हम गांव में ही उपयोग कर सकेंगे छत्तीसगढ़ सरकार की यहां कल्याणकारी योजना सभी किसान भाइयों के लिए वरदान साबित होगा ।

बाइट नागेश मुख्य कृषि अभियंता
नारायणपुर बाइक रतन दुबे जनपद सदस्य नारायणपुर




Body:0405_CG_NYP_BINDESH_NARAVA GHURAVA GARAVA BADI_SHBT


Conclusion:0405_CG_NYP_BINDESH_NARAVA GHURAVA GARAVA BADI_SHBT
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.