सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार ने आयोग और निगम मंडलों में नियुक्तियां कर दी है. इसमें 32 लोगों को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. सरकार ने जिन 32 लोगों की सूची जारी की है, उसमें सरगुजा जिले से 4 लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी शफी अहमद, अजय अग्रवाल, बाल कृष्ण पाठक और मंत्री अमरजीत भगत के करीबी गुरप्रीत सिंह बाबरा को सरकार ने निगम की जिम्मेदारी दी है. इसे लेकर श्रम एवं कल्याण निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष शफी अहमद ने ETV भारत से खास बातचीत की है.
कांग्रेस को याद आईं करुणा, किरणमयी को राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी
शफी अहमद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत सभी कांग्रेस नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसको वे सही से निर्वहन करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के भरोसे पर वह खरा उतरने के प्रयास करेंगे. साथ ही श्रमिकों की इलाज की सुविधाओं के लिए योजनाओं से लेकर अन्य तमाम काम करेंगे.
रायपुर: आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट जारी, जानें किसे कहां मिली जगह
ESI अस्पताल की सौगात देना बड़ी चुनौती
शफी अहमद ने बताया की सभी के सहयोग से वे लोगों के हित में काम करेंगे. साथ ही श्रमिकों का पीएफ खाता सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने की दिशा में काम करेंगे. शफी अहमद ने कहा कि सरगुजा में ईएसआईसी अस्पताल नहीं है. यहां के श्रमिक या तो इलाज कराने कोरबा जाते हैं, या सुविधा का लाभ छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में पैसे खर्च कर इलाज कराते हैं. लिहाजा अब शफी अहमद पर सरगुजा में ईएसआई अस्पताल की सौगात देना एक बड़ी चुनौती होगी.
जिम्मेदारी का करेंगे निर्वहन
शफी अहमद सरगुजा की राजनीति में लगातार सक्रिय और जनप्रतिनिधि के तौर पर बेहद पसंद किये जाने वाले नेता हैं. यहीं वजह है कि शफी अहमद को श्रम एवं कल्याण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. ETV भारत ने शफी अहमद से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बड़ी जिम्मेदारी का वह अच्छे से निर्वहन करेंगे. साथ ही सरकार के भरोसे को नहीं तोड़ेंगे.