अंबिकापुर : दिल्ली के तालकटोरा मैदान में 20 जनवरी को होने वाले 'परीक्षा में चर्चा' के लिए जिले के दो बच्चों का चयन हुआ है. चयनित बच्चे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करेंगे.
'परीक्षा में चर्चा' के दौरान पीएम देशभर से चयनित 1 हजार 50 स्कूली छात्र-छात्राओं, जिसमें आदिवासी बहुल सरगुजा जिले के दो बच्चे भी शामिल हैं. उनसे पीएम रू-ब-रू होंगे. वहीं आदिवासी बच्चों को भी प्रधानमंत्री से बात करने का अवसर मिलेगा.
पीएम से स्कूली बच्चे करेंगे चर्चा
'परीक्षा में चर्चा' के लिए होली क्रास स्कूल के 9th क्लास में पढ़ने वाली अदिति सिंह और सरस्वती शिशु मंदिर में 12th क्लास में पढ़ने वाले आशुतोष भारती का चयन हुआ है. देश के चुनिंदा छात्र-छात्राओं में दोनों छात्र ऐसे विद्यार्थी होंगे, जो देश के पीएम से चर्चा करेंगे.
गौरव का दिन है 20 जनवरी
मामले में अदिति ने कहा कि 20 जनवरी का दिन मेरे लिए गौरव का दिन होगा क्योंकि उस दिन देश के पीएम हमसे चर्चा करेंगे.
1 हजार 50 छात्र-छात्राएं करेंगे चर्चा
बता दें कि भारत सरकार हर साल ये ऑनलाइन प्रतियोगिता कराती है. यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होती है. इस साल भी पीएम से सीधे रू-ब-रू होकर परीक्षा पर चर्चा के लिए क्लास 9th से 12th तक के करीब ढ़ाई लाख छात्र-छात्राओं ने लेख लिखकर ऑनलाइन अपलोड किया था.