सरगुजा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान सरगुजा जिले में सीतापुर ऐसी विधानसभा होगी जहां नोटा के लिए अलग से EVM बैलेट यूनिट लगाया जाएगा. यहां प्रत्याशियों की संख्या 16 होने के कारण हर पोलिंग बूथ में नोटा के लिए अलग से बैलेट यूनिट की व्यवस्था की जाएगी.
विधानसभा चुनाव के तहत सरगुजा संभाग में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 2 नवंबर को पूरी हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सरगुजा की तीनों विधानसभा सीटों पर पात्र प्रत्याशियों की स्थिति भी साफ हो गई है. जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें सबसे अधिक 16 प्रत्याशी सीतापुर विधानसभा में है. लुंड्रा विधानसभा में 12 व अंबिकापुर विधानसभा में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.
सीतापुर में 16 प्रत्याशी मैदान में: सीतापुर में 16 प्रत्याशी होने के कारण प्रशासन को सभी पोलिंग बूथ में एक एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाना पड़ेगा. क्योंकि हर बैलेट यूनिट में सिर्फ 16 प्रत्याशियों के अनुसार ही सेटअप होता है और सीतापुर में 16 प्रत्याशी है. निर्वाचन आयोग ने नोटा को भी अनिवार्य किया है ताकि जिन मतदाताओं को प्रत्याशी पसंद नहीं आए वो नोटा का उपयोग कर सके.
सीतापुर विधानसभा में 16 प्रत्याशी पात्र पाए गए है और चुनाव लड़ रहे है. इसलिए नोटा के लिए अतिरिक्त बैलेट यूनिट सीतापुर विधानसभा में लगाई जायेगी, बैलेट यूनिट के रेंडमाइजेशन के निर्देश दिए जा चुके है" - कुंदन कुमार - कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी
ईवीएम में 16 बटन होने के कारण नोटा के लिए अलग बटन: हर चुनाव में कई बार ऐसा देखा गया है कि नोटा को बड़े पैमाने पर वोट मिलते है. सीतापुर विधानसभा में 16 प्रत्याशी घोषित होने के कारण बैलेट बैलेट यूनिट में नोटा के विकल्प के लिए जगह नहीं बच रही थी. ऐसे में इस बार सीतापुर विधानसभा की सभी पोलिंग बूथों पर नोटा के विकल्प के लिए अलग से बैलेट यूनिट लगाया जाएगा. सीतापुर विधानसभा की बात की जाए तो यहां 245 मतदान केंद्र है. ऐसे में सभी 245 मतदान केंद्रों में नोटा के लिए अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाया जाएगा. इसके साथ ही 20 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व बैलेट यूनिट भी रखा जाएगा.