ETV Bharat / state

सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और जशपुर में वोटिंग खत्म - sarguja election live

निकाय चुनाव को लेकर सरगुजा संभाग से हर अपडेट
निकाय चुनाव को लेकर सरगुजा संभाग से हर अपडेट
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

18:04 December 21

शाम 5 बजे तक-

सरगुजा- 
नगर निगम अम्बिकापुर में  66.01,
नगर पंचायत लखनपुर में 87.85
सीतापुर में 87 प्रतिशत मतदान
जशपुर - 
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान स्थिति
जशपुर नगर पालिका   62.72 प्रतिशत
कुनकुरी नगर पंचायत     77.95  प्रतिशत
बगीचा नगर पंचायत       85.34 प्रतिशत
पत्थलगांव नगर पंचायत  75 प्रतिशत
कोतबा नगर पंचायत       89 प्रतिशत
कुल- 73.39 प्रतिशत मतदान
कोरिया - 
नगर निगम चिरमिरी 69.41%
नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ 73.87 %
नगर पंचायत झगराखण्ड 80.96 %
नगर पंचायत खोंगापानी 72.33%
नगर पंचायत नईलेदरी 80.78%
सूरजपुर में - 76.79
विश्रामपुर- 59.33
जरही- 74.21
भांटगांव- 63.25
प्रतापपुर- 78.23
 

17:00 December 21

सरगुजा संभाग में मतदान खत्म, मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए सरगुजा में मतदान सम्पन्न हुए. 

16:48 December 21

मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर नगर पंचायत में किया मतदान

Amarjit Bhagat arrived to vote in ward number 4
मंत्री अमरजीत भगत ने किया मतदान

सीतापुर नगर पंचायत में नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 में मंत्री अमरजीत भगत ने मतदान किया . 

16:25 December 21

जशपुर में 3 बजे तक करीब 62 फीसदी मतदान

जशपुर नगर पालिका  में  50.93 %  मतदान, कुनकुरी नगर पंचायत  में 64.99 % मतदान ,बगीचा नगर पंचायत में  74.58% मतदान, पत्थलगांव नगर पंचायत  में 44.81 % मतदान और कोतबा नगर पंचायत में  84.80 % मतदान. 

16:11 December 21

कोरिया में 3 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान

चिरमिरी नगर निगम में 3 बजे तक 54.92% मतदान. नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में 57.15%, झगराखण्ड नगर पालिका 
 68.89%, खोंगापानी नगर पंचायत में 59.83% और नगर पंचायत नईलेदरी में 59.98% मतदान. 
 

14:19 December 21

जानिए कोरिया जिले में 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

  • कोरिया जिले के चिरमिरी नगरनिगम में 1 बजे तक  37.42% मतदान हुआ है.
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में अब तक 39.38% मतदान हुआ है.
  • झगराखण्ड नगर पंचायत में अब तक 38.93% मतदान हुआ है.
  • खोंगापानी नगर पंचायत में अब तक  41.22% मतदान हुआ है.
  • नई लेदरी नगर पंचायत  में अब तक 56.94% मतदान हुआ है.
  • जिले भर में अब तक कुल 39.64% मतदान हुआ है.
     

13:38 December 21

पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने किया मतदान, किया जीत का दावा

पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने किया मतदान

सरगुजा: वार्ड नंबर 9 के बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रबोध मिंज बीजेपी की ओर से मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जाते हैं.

12:20 December 21

जारी निकाय चुनाव के मतदान में 11 बजे तक की स्थिति

  • कोरिया जिले के चिरमिरी नगरनिगम में 11 बजे तक  23.29 % मतदान हुआ है.
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में अब तक 25.67 % मतदान हुआ है.
  • झगराखण्ड नगर पंचायत में अब तक 32.22 % मतदान हुआ है.
  • खोंगापानी नगर पंचायत में अब तक  24.88 % मतदान हुआ है.
  • नई लेदरी में अब तक 36.22 % मतदान हुआ है.
  • जिले भर में अब तक कुल 24.99 % मतदान हुआ है.
     

12:13 December 21

अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुंचे.

10:43 December 21

देखिए कहां-कितना प्रतिशत मतदान

  • सूरजपुर में अब तक 6.96 % मतदान हुआ है.
  • सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में सुबह से अब तक 7.51 % मतदान हुआ है.
  • जरही नगर पंचायत में 6.38 % मतदान हुआ है.
  • प्रतापपुर नगर पंचायत में 10.80 % मतदान हुआ है.
  • भटगांव में 6.62 % मतदान हुआ है.
  • सूरजपुर जिले में अब तक कुल 7.74 % मतदान हुआ है.
     

10:14 December 21

देखिए कहां-कितना प्रतिशत मतदान

  • कोरिया जिले के चिरमिरी नगरनिगम में सुबह 9.30 बजे तक लगभग 4000 मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग, 7.5% हुआ मतदान.
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में 8.96% मतदान हुआ.
  • झगराखण्ड नगर पंचायत में 5.86% मतदान हुआ.
  • खोंगापानी नगर पंचायत में  0.036% मतदान हुआ.
  • जशपुर जिले के 5 नगरीय निकायों जशपुर नगर पालिका,  कोतबा नगर पंचायत , कुनकुरी नगर पंचायत, बगीचा नगर पंचायत, पत्थलगांव नगर पंचायत में अब तक कुल 9 %  मतदान हुआ. 

09:56 December 21

अंबिकापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर ने किया मतदान

अंबिकापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर ने किया मतदान

अंबिकापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सारांश मित्तर ने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया है.

08:53 December 21

सूरजपुर: 72 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला पहला वोट

सूरजपुर में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला पहला वोट

सूरजपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी और आज सुबह 8:00 बजे से ही मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी लाइने देखने को मिल रही है.

बता दें कि मतदान देने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है. इसको देखते हुए वोटर 8:00 बजे से ही लाइन लगाना चालू कर दिए है और वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

स्थानीय चुनाव होने के कारण लोगों में उत्सुकता दिख रही है. इसी का परिणाम है कि सुबह से ही महिला और पुरुष लंबी-लंबी लाइन में लगा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज सुबह सबसे पहला वोट एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला है. जानकारी के मुताबिक यही बुजुर्ग ही हमेशा से सबसे पहले वोट डालते हैं. 

08:29 December 21

अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 35 के बूथ में पहले मतदाता ने डाला वोट

अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 35 के बूथ में पहले मतदाता ने डाला वोट

अंबिकापुर नगर निगम में मतदान शुरू, वार्ड क्रमांक 35 के बूथ में पहले मतदाता ने डाला वोट.

07:37 December 21

निकाय चुनाव को लेकर सरगुजा संभाग से हर अपडेट

अंबिकापुर नगर निगम

यहां बीते 5 साल से कांग्रेस की सत्ता है. जिला अस्पताल में आरएमओ के पद पर पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय तिर्की अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इन वर्षों में अंबिकापुर ने स्वच्छता के मामले में देशभर में नाम कमाया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में अंबिकापुर को 2017 में 15वें सबसे साफ शहर का खिताब दिया गया. 2 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर पहले पायदान पर रहा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अम्बिकापुर 11वें स्थान पर रहा. 2019 में अंबिकापुर ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया. अंबिकापुर के मेयर की कुर्सी पर 2 बार बीजेपी का कब्जा रहा है. 2015 में बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की ने मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया.

  • निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 23 हजार 136
  • मतदाताओं में कुल 56 हजार 661 पुरुष मतदाता
  • शहर में 57 हजार 109 महिला मतदाताओं की संख्या
  • नगर निगम में 6 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल
  • अंबिकापुर नगर निगम में कुल 48 वार्ड
  • इस बार मतदान के लिए 137 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं
  • 35.36 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में बसा है नगर निगम
  • नगर निगम के लिए चौथी बार होने जा रहा है चुनाव
  • अब तक 2 बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का कब्जा
  • 1983 से 10 साल तक नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं टीएस सिंहदेव

18:04 December 21

शाम 5 बजे तक-

सरगुजा- 
नगर निगम अम्बिकापुर में  66.01,
नगर पंचायत लखनपुर में 87.85
सीतापुर में 87 प्रतिशत मतदान
जशपुर - 
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान स्थिति
जशपुर नगर पालिका   62.72 प्रतिशत
कुनकुरी नगर पंचायत     77.95  प्रतिशत
बगीचा नगर पंचायत       85.34 प्रतिशत
पत्थलगांव नगर पंचायत  75 प्रतिशत
कोतबा नगर पंचायत       89 प्रतिशत
कुल- 73.39 प्रतिशत मतदान
कोरिया - 
नगर निगम चिरमिरी 69.41%
नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ 73.87 %
नगर पंचायत झगराखण्ड 80.96 %
नगर पंचायत खोंगापानी 72.33%
नगर पंचायत नईलेदरी 80.78%
सूरजपुर में - 76.79
विश्रामपुर- 59.33
जरही- 74.21
भांटगांव- 63.25
प्रतापपुर- 78.23
 

17:00 December 21

सरगुजा संभाग में मतदान खत्म, मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए सरगुजा में मतदान सम्पन्न हुए. 

16:48 December 21

मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर नगर पंचायत में किया मतदान

Amarjit Bhagat arrived to vote in ward number 4
मंत्री अमरजीत भगत ने किया मतदान

सीतापुर नगर पंचायत में नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 में मंत्री अमरजीत भगत ने मतदान किया . 

16:25 December 21

जशपुर में 3 बजे तक करीब 62 फीसदी मतदान

जशपुर नगर पालिका  में  50.93 %  मतदान, कुनकुरी नगर पंचायत  में 64.99 % मतदान ,बगीचा नगर पंचायत में  74.58% मतदान, पत्थलगांव नगर पंचायत  में 44.81 % मतदान और कोतबा नगर पंचायत में  84.80 % मतदान. 

16:11 December 21

कोरिया में 3 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान

चिरमिरी नगर निगम में 3 बजे तक 54.92% मतदान. नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में 57.15%, झगराखण्ड नगर पालिका 
 68.89%, खोंगापानी नगर पंचायत में 59.83% और नगर पंचायत नईलेदरी में 59.98% मतदान. 
 

14:19 December 21

जानिए कोरिया जिले में 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

  • कोरिया जिले के चिरमिरी नगरनिगम में 1 बजे तक  37.42% मतदान हुआ है.
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में अब तक 39.38% मतदान हुआ है.
  • झगराखण्ड नगर पंचायत में अब तक 38.93% मतदान हुआ है.
  • खोंगापानी नगर पंचायत में अब तक  41.22% मतदान हुआ है.
  • नई लेदरी नगर पंचायत  में अब तक 56.94% मतदान हुआ है.
  • जिले भर में अब तक कुल 39.64% मतदान हुआ है.
     

13:38 December 21

पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने किया मतदान, किया जीत का दावा

पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने किया मतदान

सरगुजा: वार्ड नंबर 9 के बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रबोध मिंज बीजेपी की ओर से मेयर पद के प्रबल दावेदार माने जाते हैं.

12:20 December 21

जारी निकाय चुनाव के मतदान में 11 बजे तक की स्थिति

  • कोरिया जिले के चिरमिरी नगरनिगम में 11 बजे तक  23.29 % मतदान हुआ है.
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में अब तक 25.67 % मतदान हुआ है.
  • झगराखण्ड नगर पंचायत में अब तक 32.22 % मतदान हुआ है.
  • खोंगापानी नगर पंचायत में अब तक  24.88 % मतदान हुआ है.
  • नई लेदरी में अब तक 36.22 % मतदान हुआ है.
  • जिले भर में अब तक कुल 24.99 % मतदान हुआ है.
     

12:13 December 21

अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुंचे.

10:43 December 21

देखिए कहां-कितना प्रतिशत मतदान

  • सूरजपुर में अब तक 6.96 % मतदान हुआ है.
  • सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में सुबह से अब तक 7.51 % मतदान हुआ है.
  • जरही नगर पंचायत में 6.38 % मतदान हुआ है.
  • प्रतापपुर नगर पंचायत में 10.80 % मतदान हुआ है.
  • भटगांव में 6.62 % मतदान हुआ है.
  • सूरजपुर जिले में अब तक कुल 7.74 % मतदान हुआ है.
     

10:14 December 21

देखिए कहां-कितना प्रतिशत मतदान

  • कोरिया जिले के चिरमिरी नगरनिगम में सुबह 9.30 बजे तक लगभग 4000 मतदाताओं ने किया अपने मत का उपयोग, 7.5% हुआ मतदान.
  • मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में 8.96% मतदान हुआ.
  • झगराखण्ड नगर पंचायत में 5.86% मतदान हुआ.
  • खोंगापानी नगर पंचायत में  0.036% मतदान हुआ.
  • जशपुर जिले के 5 नगरीय निकायों जशपुर नगर पालिका,  कोतबा नगर पंचायत , कुनकुरी नगर पंचायत, बगीचा नगर पंचायत, पत्थलगांव नगर पंचायत में अब तक कुल 9 %  मतदान हुआ. 

09:56 December 21

अंबिकापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर ने किया मतदान

अंबिकापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी सारांश मित्तर ने किया मतदान

अंबिकापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सारांश मित्तर ने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया है.

08:53 December 21

सूरजपुर: 72 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला पहला वोट

सूरजपुर में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला पहला वोट

सूरजपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी और आज सुबह 8:00 बजे से ही मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी लाइने देखने को मिल रही है.

बता दें कि मतदान देने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है. इसको देखते हुए वोटर 8:00 बजे से ही लाइन लगाना चालू कर दिए है और वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

स्थानीय चुनाव होने के कारण लोगों में उत्सुकता दिख रही है. इसी का परिणाम है कि सुबह से ही महिला और पुरुष लंबी-लंबी लाइन में लगा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज सुबह सबसे पहला वोट एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला है. जानकारी के मुताबिक यही बुजुर्ग ही हमेशा से सबसे पहले वोट डालते हैं. 

08:29 December 21

अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 35 के बूथ में पहले मतदाता ने डाला वोट

अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 35 के बूथ में पहले मतदाता ने डाला वोट

अंबिकापुर नगर निगम में मतदान शुरू, वार्ड क्रमांक 35 के बूथ में पहले मतदाता ने डाला वोट.

07:37 December 21

निकाय चुनाव को लेकर सरगुजा संभाग से हर अपडेट

अंबिकापुर नगर निगम

यहां बीते 5 साल से कांग्रेस की सत्ता है. जिला अस्पताल में आरएमओ के पद पर पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय तिर्की अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इन वर्षों में अंबिकापुर ने स्वच्छता के मामले में देशभर में नाम कमाया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में अंबिकापुर को 2017 में 15वें सबसे साफ शहर का खिताब दिया गया. 2 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर पहले पायदान पर रहा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अम्बिकापुर 11वें स्थान पर रहा. 2019 में अंबिकापुर ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया. अंबिकापुर के मेयर की कुर्सी पर 2 बार बीजेपी का कब्जा रहा है. 2015 में बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की ने मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया.

  • निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 23 हजार 136
  • मतदाताओं में कुल 56 हजार 661 पुरुष मतदाता
  • शहर में 57 हजार 109 महिला मतदाताओं की संख्या
  • नगर निगम में 6 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल
  • अंबिकापुर नगर निगम में कुल 48 वार्ड
  • इस बार मतदान के लिए 137 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं
  • 35.36 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में बसा है नगर निगम
  • नगर निगम के लिए चौथी बार होने जा रहा है चुनाव
  • अब तक 2 बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का कब्जा
  • 1983 से 10 साल तक नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं टीएस सिंहदेव
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.