सरगुज़ा: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गौठान के शुभारंभ कार्यक्रम में अंबिकापुर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने ETV भारत से खास बातचीत की.
मंत्री शिव डहरिया ने जिले की प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि 'सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कराना और उसका लाभ दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मंत्री डहरिया ने कहा कि 'भाजपा ने 15 सालों में भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया'. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की, धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये किया'.
राशन कार्ड की नवीनीकरण
वहीं राशन कार्ड के नवीनीकरण और निकाय क्षेत्रों के परिसीमन के बीच नवीनीकरण को टालने की मांग के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि 'राशन कार्ड APL वालों के भी बन रहे हैं. इससे किसी को दिक्कत नहीं होगी'. डहरिया ने कहा कि 'राशन कार्ड नवीनीकरण किया जाना है. राशन सभी को मिलेगा. परिसीमन और राशनकार्ड नवीनीकरण से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी'.
पढ़ें: किसी का गम मिल सके तो ले उधार: हफ्ते में 3 दिन गरीबों को खाना खिलाती हैं ये महिलाएं
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र
बहरहाल पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर राशन कार्ड के नवीनीकरण के काम को परिसीमन के बाद किए जाने का आग्रह किया है, जिससे लोगों का समय बर्बाद न हो, लेकिन फिर भी प्रभारी मंत्री इन सभी सवालों के बाद भी आस्वस्त हैं कि कोई दिक्कत नहीं होगी.