ETV Bharat / state

Exclusive: 2 साल में 36 में से 24 वादे हुए पूरे: मंत्री अमरजीत भगत - भूपेश सरकार के दो साल

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. इसे लेकर ETV भारत ने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत की. मंत्री अमरजीत ने सरकार की 2 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने सरकार के कार्यों की भी सराहना की.

exclusive talk with food minister amarjeet bhagat-2
मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर ETV भारत ने प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से सरकार के 2 साल के कार्यकाल के बारे में जाना. साथ ही अगले 3 सालों में घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की.

मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत

मंत्री अमरजीत ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल की सरकार का शानदार 2 साल उपलब्धियों से भरा हुआ है. दो साल पहले छत्तीसगढ़ की स्थिति से आज की आप तुलना करेंगे तो अंतर साफ दिखेगा. छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान धान के कटोरा से है. यहां करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग कृषि कार्य करते हैं. उनके लिए ये सरकार योजना बनाकर काम कर रही है. उनकी मदद कर रही है. जिससे तेजी से यहां की अर्थ व्यवस्था सुधर रही है.

मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत

किसानों और आदिवासियों की सरकार

मंत्री अमरजीत ने कहा कि सरकार में आने के महज 2 घंटे के अंदर किसानों का 10 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा माफ, 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी, भारत सरकार की आपत्ति किये जाने के बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाकर किसानों की मदद करना, ये अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैदानी क्षेत्र के बाद अगर हम वनांचल क्षेत्र को देखें तो, वन क्षेत्र में सर्वाधिक आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं. जिनका मुख्य काम वनोपज संग्रहण का होता है. पिछली सरकार में 8 प्रकार के वनोपज का संग्रहण होता था, तेंदूपत्ता महज 25 सौ रुपये में लिया जाता था. लेकिन अब 52 प्रकार के लघु वनोपज का खरीदी हो रही है. साथ ही तेंदूपत्ता 4 हजार रुपये में खरीदा जा रहा है.

पढ़ें: 2 साल में जनता से किया एक भी वादा नहीं हुआ पूरा: बिलासपुर सांसद अरुण साव

कोरोना काल में सरकार की बेहतर व्यवस्था

मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी प्रदेश में जितने बेहतर ढंग से काम हुआ, वो तारीफे काबिल है. दूसरे प्रदेशों में उस तरह की व्यवस्था की कमी देखी गई. चाहे वो स्टूडेंट्स को वापस लाने की बात हो, प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की बात हो, राज्य के अंदर खाद्यान्न की व्यवस्था, क्वारेंटीन सेंटर की व्यस्था, राहत कैंप की व्यवस्था, बिना कार्ड वाले लोगों के लिए खाद्दान्न की व्यवस्था, समेत 3 महीने का राशन एडवांस में लोगों के घर पहुंचाया.

भाजपा पर निशाना

भाजापा की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री अमरजीत ने कहा कि पहले की सरकार को राम पथ गमन का निर्माण करना चाहिए था. लेकिन उन्होंने नहीं किया. बीजेपी गौमाता का सिर्फ नाम लेती है, लेकिन उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला. हमारी सरकार ने गोधन न्याय योजना के तहत गौठान का निर्माण कराकर ऐतिहासिक काम किया है. गौठानो में मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाकर महिला समूहों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल को 2 साल पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर ETV भारत ने प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से सरकार के 2 साल के कार्यकाल के बारे में जाना. साथ ही अगले 3 सालों में घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की.

मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत

मंत्री अमरजीत ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल की सरकार का शानदार 2 साल उपलब्धियों से भरा हुआ है. दो साल पहले छत्तीसगढ़ की स्थिति से आज की आप तुलना करेंगे तो अंतर साफ दिखेगा. छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान धान के कटोरा से है. यहां करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग कृषि कार्य करते हैं. उनके लिए ये सरकार योजना बनाकर काम कर रही है. उनकी मदद कर रही है. जिससे तेजी से यहां की अर्थ व्यवस्था सुधर रही है.

मंत्री अमरजीत भगत से खास बातचीत

किसानों और आदिवासियों की सरकार

मंत्री अमरजीत ने कहा कि सरकार में आने के महज 2 घंटे के अंदर किसानों का 10 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा माफ, 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी, भारत सरकार की आपत्ति किये जाने के बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाकर किसानों की मदद करना, ये अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैदानी क्षेत्र के बाद अगर हम वनांचल क्षेत्र को देखें तो, वन क्षेत्र में सर्वाधिक आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं. जिनका मुख्य काम वनोपज संग्रहण का होता है. पिछली सरकार में 8 प्रकार के वनोपज का संग्रहण होता था, तेंदूपत्ता महज 25 सौ रुपये में लिया जाता था. लेकिन अब 52 प्रकार के लघु वनोपज का खरीदी हो रही है. साथ ही तेंदूपत्ता 4 हजार रुपये में खरीदा जा रहा है.

पढ़ें: 2 साल में जनता से किया एक भी वादा नहीं हुआ पूरा: बिलासपुर सांसद अरुण साव

कोरोना काल में सरकार की बेहतर व्यवस्था

मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी प्रदेश में जितने बेहतर ढंग से काम हुआ, वो तारीफे काबिल है. दूसरे प्रदेशों में उस तरह की व्यवस्था की कमी देखी गई. चाहे वो स्टूडेंट्स को वापस लाने की बात हो, प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की बात हो, राज्य के अंदर खाद्यान्न की व्यवस्था, क्वारेंटीन सेंटर की व्यस्था, राहत कैंप की व्यवस्था, बिना कार्ड वाले लोगों के लिए खाद्दान्न की व्यवस्था, समेत 3 महीने का राशन एडवांस में लोगों के घर पहुंचाया.

भाजपा पर निशाना

भाजापा की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री अमरजीत ने कहा कि पहले की सरकार को राम पथ गमन का निर्माण करना चाहिए था. लेकिन उन्होंने नहीं किया. बीजेपी गौमाता का सिर्फ नाम लेती है, लेकिन उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला. हमारी सरकार ने गोधन न्याय योजना के तहत गौठान का निर्माण कराकर ऐतिहासिक काम किया है. गौठानो में मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाकर महिला समूहों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.