सरगुजाः अंबिकापुर के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका सही से जांच नहीं करने और जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है.
छात्र ने बताया कि हर दिन क्लास आ रहा हैं, लेकिन कॉलेज में प्रोफेसर नहीं होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है. विश्वविद्यालय के उप-रजिस्ट्रार सुदीप श्रीवास्तव ने मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए हैं. साथ ही उन्होंने गलत कॉपी चेक किए जाने के आरोप को बेबुनियाद बताया है.