ETV Bharat / state

सरगुजा: 9 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, फसल और घरों को पहुंचाया नुकसान - हाथियों की मौत का मामला

सरगुजा के वन परिक्षेत्र उदयपुर के धवई पानी गांव में करीब 9 हाथियों के दल ने गांव में उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथियों ने घर और फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

Elephants damaged the house
हाथियों का उत्पात
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत मरेया बीट के धवई पानी में 17 जून की सुबह करीब 3 बजे 9 हाथियों का दल गांव में घुस गया. हाथियों का दल घटोन की ओर से आया हुआ था इसके बाद हाथियों ने गांव धवई में सनी राम के घर तोड़फोड़ की और घर में अनाज सहित सभी सामान को नुकसान पहुंचा दिया.

सोलर लाइट की बैटरी को पटका

घर के अंदर रखे सोलर लाइट की बैटरी को उठाकर हाथियों ने पटक दिया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही हाथियों की दल ने आंगन के पास लगे केले के पौधों को भी बर्बाद कर दिया.

फसलों और घर को पहुंचाया नुकसान

हाथियों के दल ने इसके अलावा गंगाराम के खेत के पास बने मचान को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों की ओर से घर और फसल को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर नुकसान होने का आकलन किया है.

आसपास के गांवों को किया गया सतर्क

हाथियों का दल अभी किस ओर गया है, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन हाथियों के दल का पता लगाने में वन विभाग जुटा हुआ है. साथ ही आसपास के गांव के लोगों को सतर्क किया गया है.

प्रदेश में अब तक 6 हाथियों की मौत

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हाथियों की मौत होने का सिलसिला जारी है. बीते एक महीने के अंदर प्रदेश में अब तक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है. 16 जून को रायगढ़ और धमतरी जिले में 1-1 हाथी की मौत हुई थी. जिसमें रायगढ़ में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी. वहीं धमतरी में दलदल में फंसने से एक नन्हें हाथी ने दम तोड़ दिया था. इससे पहले भी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में भी हाथी के शव मिले थे.

सरगुजा: जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत मरेया बीट के धवई पानी में 17 जून की सुबह करीब 3 बजे 9 हाथियों का दल गांव में घुस गया. हाथियों का दल घटोन की ओर से आया हुआ था इसके बाद हाथियों ने गांव धवई में सनी राम के घर तोड़फोड़ की और घर में अनाज सहित सभी सामान को नुकसान पहुंचा दिया.

सोलर लाइट की बैटरी को पटका

घर के अंदर रखे सोलर लाइट की बैटरी को उठाकर हाथियों ने पटक दिया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही हाथियों की दल ने आंगन के पास लगे केले के पौधों को भी बर्बाद कर दिया.

फसलों और घर को पहुंचाया नुकसान

हाथियों के दल ने इसके अलावा गंगाराम के खेत के पास बने मचान को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हाथियों की ओर से घर और फसल को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर नुकसान होने का आकलन किया है.

आसपास के गांवों को किया गया सतर्क

हाथियों का दल अभी किस ओर गया है, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन हाथियों के दल का पता लगाने में वन विभाग जुटा हुआ है. साथ ही आसपास के गांव के लोगों को सतर्क किया गया है.

प्रदेश में अब तक 6 हाथियों की मौत

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हाथियों की मौत होने का सिलसिला जारी है. बीते एक महीने के अंदर प्रदेश में अब तक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है. 16 जून को रायगढ़ और धमतरी जिले में 1-1 हाथी की मौत हुई थी. जिसमें रायगढ़ में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी. वहीं धमतरी में दलदल में फंसने से एक नन्हें हाथी ने दम तोड़ दिया था. इससे पहले भी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में भी हाथी के शव मिले थे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.