ETV Bharat / state

हार से डर से धरना-प्रदर्शन कर रही बीजेपी: जेपी श्रीवास्तव

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट अब भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है. भाजपा इसे कांग्रेस की गुंडागर्दी तो कांग्रेस भाजपा पर हार के डर से इस प्रकार के कृत फैलाने की बात कह रही है.

कांग्रेस और भजपा के बीच चुनावी जंग
कांग्रेस और भजपा के बीच चुनावी जंग

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ चुका है. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच हुए विवाद और मारपीट अब चुनावी स्टैंड बनने लगा है. भाजपा ने इस मामले को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की साजिश बता रही है.

हार से डर से धरना-प्रदर्शन कर रही बीजेपी

दरअसल, नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी सतपाल अरोरा के नाम वापसी को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के महामाया चौक पर धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अंबिकापुर कोतवाली थाने में शिकायत भी की है.

हार से डर रही भाजपा
मामले में कांग्रेस ने सारे आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा हार के डर से इस तरह के धरना-प्रदर्शन कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा से विवाद की स्थिति उत्पन्न करती रही है. भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है और जिससे उसे हार का डर सता रहा है.

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ चुका है. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच हुए विवाद और मारपीट अब चुनावी स्टैंड बनने लगा है. भाजपा ने इस मामले को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की साजिश बता रही है.

हार से डर से धरना-प्रदर्शन कर रही बीजेपी

दरअसल, नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी सतपाल अरोरा के नाम वापसी को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ था. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के महामाया चौक पर धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अंबिकापुर कोतवाली थाने में शिकायत भी की है.

हार से डर रही भाजपा
मामले में कांग्रेस ने सारे आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा हार के डर से इस तरह के धरना-प्रदर्शन कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा से विवाद की स्थिति उत्पन्न करती रही है. भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है और जिससे उसे हार का डर सता रहा है.

Intro:अंबिकापुर : नगरी निकाय चुनाव नजदीक आ चुका है नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही अंबिकापुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई भिड़ंत अब एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी का रूप ले चुकी है भाजपा ने इस मामले में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसका विरोध किया तो वही कांग्रेश इसे भाजपा की साजिश बता रही है।


दरअसल नाम वापसी के आखरी दिन भाजपा प्रत्याशी सतपाल अरोरा के नाम वापसी को लेकर भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में जमकर विवाद के साथ मारपीट हुई थी, जिसे भाजपा ने अपना चुनावी स्टैंड बना लिया है भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अम्बिकापुर के महामाया चौक में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं साथ में अम्बिकापुर कोतवाली थाने में भी शिकायत भी दी है।


कांग्रेस ने भी यह सारे आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा हार के डर से इस प्रकार के धरना प्रदर्शन कर लोगों को गुमराह करने की काम कर रही है. वही भाजपा पर उल्टा आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा से विवाद स्थिति उत्पन्न करती रही है...भाजपा के पास ना मुद्दा है ना और कुछ जिससे उन्हें हार का डर सता रहा है.


नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट अब भाजपा के लिए सियासी शिगूफा बन चुकी है. भाजपा इसे कांग्रेस की गुंडागर्दी तो कांग्रेस भाजपा पर हार के डर से इस प्रकार के कृत फैलाने की बात कह रही है. बरहाल निकाय चुनाव करीब है ऐसे में यह राजनीतिक मुद्दा किसे कितना फायदा पहुंचाता है यह तो 24 दिसंबर को मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगा

Body:बाइट 01 अनुराग सिंह देव (प्रदेश मंत्री भाजपा) क्रीम कलर का जैकेट
बाइट 02 जे पी श्रीवास्तव (प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस) ब्लैक कलर का जैकेट

वसीम अली अम्बिकापुरConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.