ETV Bharat / state

8 हाथियों का दल मैनपाट इलाके में मचा रहा उत्पात - हाथियों से ग्रामीणों को नुकसान

2 महीने से 8 हाथियों का दल रायगढ़ के कापू और सरगुजा जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र में घूम रहे हैं. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

eight-elephants-reached-mainpat-area
8 हाथियों का दल मैनपाट इलाके में मचा रहा उत्पात
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 1:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मैनपाट के वन क्षेत्र में करीब 2 महीनों से 8 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है. 2 महीने से 8 हाथी पूरे इलाके में घूम रहे हैं. दिन के उजालें में हाथियों का दल रायगढ़ जिले के कापू रेंज में और रात होते ही कापू रेंज के बॉर्डर से लगे सरगुजा जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बरडांड़ इलाकें में पहुंच जाता है. इस दौरान हाथी रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हाथियों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

8 हाथियों का दल मैनपाट इलाके में मचा रहा उत्पात

पढ़ें: महासमुंद: हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

08 सदस्यीय हाथियों के दल ने भोजन की तलाश में मैनपाट वनपरिक्षेत्र के दर्जनों से अधिक ग्रामीणों के मकानों को तोड़ दिया है. ग्रामीण कड़ाके के ठंड के बीच खुले आसमान के नीचें रहने को मजबूर हो गए हैं. फिलहाल वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था की है. लेकिन ग्रामीण अपने मकानों के लिए काफी चिंतित हैं.

पढ़ें: एक लाख से 3 लाख हैक्टेयर तक बढ़ी लेमरू हाथी अभ्यारण्य की सीमा

मुआवजा के लिए कार्यवाही कर रहा विभाग

मैनपाट वन विभाग का अमला ग्रामीणों के टूटे हुए मकानों का क्षतिपूर्ति भरपाई के लिए मुआवजा तैयार करने में जुटा हुआ है. शनिवार को शाम के वक्त 8 सदस्यीय हाथियों का दल मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बरडांड़ में भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में दोबारा घुसे. हालांकि वन विभाग लगातार गस्त कर रहा है. ताकि किसी भी इंसान को हाथी नुकसान न पहुंचाएं. ग्रामीणों को लगातार मुनादी के माध्यम से सतर्क करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा रहा है.

सरगुजा: मैनपाट के वन क्षेत्र में करीब 2 महीनों से 8 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है. 2 महीने से 8 हाथी पूरे इलाके में घूम रहे हैं. दिन के उजालें में हाथियों का दल रायगढ़ जिले के कापू रेंज में और रात होते ही कापू रेंज के बॉर्डर से लगे सरगुजा जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बरडांड़ इलाकें में पहुंच जाता है. इस दौरान हाथी रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हाथियों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

8 हाथियों का दल मैनपाट इलाके में मचा रहा उत्पात

पढ़ें: महासमुंद: हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

08 सदस्यीय हाथियों के दल ने भोजन की तलाश में मैनपाट वनपरिक्षेत्र के दर्जनों से अधिक ग्रामीणों के मकानों को तोड़ दिया है. ग्रामीण कड़ाके के ठंड के बीच खुले आसमान के नीचें रहने को मजबूर हो गए हैं. फिलहाल वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के रहने के लिए अस्थायी व्यवस्था की है. लेकिन ग्रामीण अपने मकानों के लिए काफी चिंतित हैं.

पढ़ें: एक लाख से 3 लाख हैक्टेयर तक बढ़ी लेमरू हाथी अभ्यारण्य की सीमा

मुआवजा के लिए कार्यवाही कर रहा विभाग

मैनपाट वन विभाग का अमला ग्रामीणों के टूटे हुए मकानों का क्षतिपूर्ति भरपाई के लिए मुआवजा तैयार करने में जुटा हुआ है. शनिवार को शाम के वक्त 8 सदस्यीय हाथियों का दल मैनपाट वनपरिक्षेत्र के बरडांड़ में भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में दोबारा घुसे. हालांकि वन विभाग लगातार गस्त कर रहा है. ताकि किसी भी इंसान को हाथी नुकसान न पहुंचाएं. ग्रामीणों को लगातार मुनादी के माध्यम से सतर्क करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.