सरगुजा: अंबिकापुर में आज सुबह 4.1 की तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गये. यह झटका इतना तेज था कि लोग डर से अपने घरों के बाहर निकल गये. करीब 7 सेकेंड तक धरती हिलती रही. लोगों के घर के फर्नीचर हिलने लगे. इस भूकंप का केंद्र सूरजपुर जिले के भटगांव में माना जा रहा है.
भटगांव था भूकंप का केंद्र: शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटका महसूस किए गए. पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ में इसका असर रहा है. लेकिन अंबिकापुर और सूरजपुर जिले में भूकंप की तीव्रता ज्यादा महसूस की गई. अंबिकापुर से 11 किलोमीटर दूर स्थित भटगांव को भूकंप का केंद्र माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Surguja Crime news : अंबिकापुर दरिमा एयरपोर्ट से इलेक्ट्रिक पोल हुआ गोल
जुलाई के बाद से चौथा भूकंप: फरवरी 2022 के बाद जिले में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले साल 2022 में 4 अगस्त को सूरजपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भी 3.0 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं 24 जुलाई को भी कोरिया में 4.6 की तीव्रता का भूकंप आया था. कोरिया में ही 11 जुलाई को भी 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया था.
पिछले साल भी आया था भूकंप: उत्तर सरगुजा में पिछले साल भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इस बार तेज झटकों के बाद लोग डरे हुए हैं. इलाके में बार बार भूकंप क्यों आ रहे हैं, इस बात की चर्चा लोग कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में मौसम विभाग की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. मौसम विभाग की तरफ से इस विषय में स्टेटमेंट जारी किया जाएगा.