सरगुजा: जिले के सीतापुर क्षेत्र के कतकालो गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों को सांप ने डस लिया. सांप के डसने से मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत अभी गंभीर है. पिता का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. शादी से लौटने के बाद तीनों घर पर शराब के नशे में जमीन पर ही सो गए थे. इसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया.
नशे में सो गए थे जमीन पर: मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतकालो का है. यहां गुरुवार की रात गांव में एक शादी थी. शादी कार्यक्रम में शामिल होने गांव का विजय माझी अपनी पत्नी सुमित्रा और बेटे शहद के साथ गया था. शादी में सभी ने शराब का सेवन किया, जिसके बाद नशे में धुत होकर तीनों घर लौटे और जमीन पर सो गए.
बेटे की मौत सीतापुर अस्पताल में: शुक्रवार की देर रात घर में घुसे जहरीले सांप ने जमीन पर सो रहे तीनों लोगों को डस लिया. सुबह सुमित्रा मृत अवस्था में पाई गई, जबकि विजय और शहद की तबीयत काफी ज्यादा खराब थी. इन्हें गांव के लोगों ने सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया. सीतापुर में इलाज के दौरान बेटे शहद की भी मौत हो गई. विजय की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, यहां उसका इलाज किया जा रहा है.
गांव में मातम: सर्पदंश की घटना में मां-बेटे की मौत से गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने मां-बेटे का पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. जहां गांव में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. जबकी पिता जिंदगी और मौत के बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संघर्ष कर रहा है.