अंबिकापुर: नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रकिया शुरु हो चुकी है. गैरदलीय पद्दति से होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामाकंन प्रकिया भी शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सियासी पारा चढ़ने लगा है. दोनों ही प्रमुख सियासी दल निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव को जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.
इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह पैकरा ने क्षेत्र क्रमांक 3 से अपना नामांकन दाखिल किया. फुलेश्वरी सिंह किसानों को धान बेचने में हो रही समस्या, राज्य सरकार की ओर से निर्धारित 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी पर वादा खिलाफी और किसानों को धान खरीदी केंद्र से वापस करने जैसे कई मुद्दों को लोगों के बीच उठाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.