ETV Bharat / state

SPECIAL: इन दिव्यांग कलाकारों को है मंच का इंतजार...

अंबिकापुर के कलावती पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग कलाकारों का एक समूह है जो संगीत में रुचि रखता है. लेकिन उन्हें मंच का इंतजार है. ये बच्चे इतना सुरीला गाते हैं कि एक बार को आप उनकी गायकी से कान नहीं हटा पाएंगे.

Disabled Musicians children artist waiting for get stage in sarguja
दिव्यांग कलाकारों को मंच का इंतजार
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : अंबिकापुर के निशक्त जन सेवा समिति में दिव्यांग दृष्टिबाधितों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया है. यह सभी लोग दिव्यांग जरूर हैं लेकिन इनके अंदर प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई है. इनकी गायकी और सुरों के तरानों पर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे.

इन दिव्यांग कलाकारों को है मंच का इंतजार

सरवन नाम की युवती जो आंखों से देख नहीं सकती लेकिन हारमोनियम पर उनकी उंगलियां इतनी तेज चलती हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. इन बच्चों को सरगम के साथ-साथ सुर लय और ताल की अच्छी समझ भी है. वहीं इस समूह का एक सदस्य उमेश जो ढोलक बजाता है उसके हरफनमौला अंदाज को देख लोग दंग रह जाते हैं.

संदीप के सुर
संदीप को बचपन से ही गाने का शौक है, उसने संगीत की तालीम तो नहीं ली पर वो किसी सधे हुए गायक से कम नहीं है. ढोलक, हारमोनियम के साथ उनकी गायकी लोगों के दिल में उतर जाती है.

इन्हें मंच का इंतजार
संदीप के साथ पुनर्वास केंद्र में रहने वाले इन कलाकारों के सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल हैं, लेकिन आज तक किसी बड़े मंच में इन्हें अब तक गाने का मौका नहीं मिला. इन कलाकारों को अब भी मंच का इंतजार है.

सरगुजा : अंबिकापुर के निशक्त जन सेवा समिति में दिव्यांग दृष्टिबाधितों ने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया है. यह सभी लोग दिव्यांग जरूर हैं लेकिन इनके अंदर प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई है. इनकी गायकी और सुरों के तरानों पर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे.

इन दिव्यांग कलाकारों को है मंच का इंतजार

सरवन नाम की युवती जो आंखों से देख नहीं सकती लेकिन हारमोनियम पर उनकी उंगलियां इतनी तेज चलती हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. इन बच्चों को सरगम के साथ-साथ सुर लय और ताल की अच्छी समझ भी है. वहीं इस समूह का एक सदस्य उमेश जो ढोलक बजाता है उसके हरफनमौला अंदाज को देख लोग दंग रह जाते हैं.

संदीप के सुर
संदीप को बचपन से ही गाने का शौक है, उसने संगीत की तालीम तो नहीं ली पर वो किसी सधे हुए गायक से कम नहीं है. ढोलक, हारमोनियम के साथ उनकी गायकी लोगों के दिल में उतर जाती है.

इन्हें मंच का इंतजार
संदीप के साथ पुनर्वास केंद्र में रहने वाले इन कलाकारों के सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल हैं, लेकिन आज तक किसी बड़े मंच में इन्हें अब तक गाने का मौका नहीं मिला. इन कलाकारों को अब भी मंच का इंतजार है.

Intro:सरगुजा : दृष्टि बाधित संदीप निकुंज जो अपनी आंखों से दुनिया तो नही देख सकता लेकिन अपने सुरों से लोगो के दिल जरूर जीत लेता है, संदीप को बचपन से ही गाने का शौक है, उसने संगीत की तालीम तो नही ली पर वो किसी सधे हुए गायक से कम नही है, ढोलक हारमोनियम के सुर और ताल हो या फिर आधुनिक तकनीक के कराके तकनीक पर गाने की बात हो इस दिव्यांग में दोनो ही गुण विद्दमान हैं।

दरअसल संदीप अम्बिकापुर के निशक्त जन सेवा समिति के द्वरा संचालित कलावती पुनर्वास केंद्र में रहता है और इस पुनर्वास केंद्र में उसके अन्य साथी भी संगीत मे रूचि रखते हैं, सरवन नामक युवती जो आंखों से देख नही सकती लेकिन हारमोनियम की रीड पर उसकी उंगलियां यूं चलती हैं मानो उसे सब दिखाई दे रहा हो, वही इस दिव्यांग बैंड का एक सदस्त उमेश जो ढोलक बजाता है, जिस काम को खुली आँखों से करना आसान नही हैं उसे ये लोग बिना आंखों के अंजाम देते हैं।


Body:बहरहाल संदीप का सपना है की वो गायक बने और बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे, फिलहाल संदीप का सपना हकीकत बनते तो नही दिख रहा है, लेकिन ईटीवी भारत संदीप की प्रतिभा को आपके सामने लाने का काम कर रहा है, बहोत से कलाकारों के वायरल वीडियो सोशल साइट्स पर आपने देखे होंगे लेकिन दृष्टि बाधित संदीप के गीत भी सुनिये क्या पता किसका दिल संदीप के सुरों पर आ जाये।

बाईट01_संदीप निकुंज (दृष्टी बाधित गायक)

बाईट02_सरवन (दृष्टि बाधित, हारमोनियम प्लेयर)


देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.