अंबिकापुर: नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी प्रकार अंबिकापुर में भी इस अवसर पर 'दिल से डांडिया' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय लोगों की मदद करना है.
दरअसल, गरीब तबके के लोगों को सहायता देने के लिए अंबिकापुर में एक बार फिर डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टीवी सीरियल एक्ट्रेस 'सिया के राम' से विविध कीर्ति व 'बिग बॉस' से सोनी सिंह शामिल होंगी.
इस इवेंट से होने वाले इनकम को अनाथ आश्रम, बाल आश्रम सहित जरूरतमंदों को देकर सहयोग किया जाएगा, जो एक अनूठी पहल है.