ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में क्यों बढ़ रही Electric Scooter की डिमांड?

छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार अब बढ़ने लगा है. अकेले सरगुजा में अब 25 से 28 गाड़ियां हर महीने बिक रही हैं. पहले साल में सिर्फ 5-7 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री होती थी.

demand-for-eco-friendly-electric-scooter-increased-in-surguja
इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बाद छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक वाहन इको फ्रेंडली हैं और इसके इस्तेमाल से आर्थिक बचत के साथ धरती के भविष्य को भी सजोया जा सकता है. देश में महंगाई बढ़ने और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता न होने से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में सिर्फ डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों का दबदबा था, पर अब ऐसा नहीं है. लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं. लिहाजा छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग

सरगुजा में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार बढ़ा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार अब बढ़ने लगा है. बीते कुछ महीनों से यहां लोगों ने भारी तादाद में इसे खरीदा है. शहर के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के मालिक बताते हैं कि पेट्रोल के दाम अचानक बढ़ने के बाद इन स्कूटरों की मांग भी अचानक बढ़ गई. पहले साल में जनवरी-फरवरी-मार्च तक 5-7 गाड़ी ही वह बेच पाते थे, लेकिन अब हर महीने 25-28 गाड़ियां बिक रही है. शोरूम मालिक के मुताबिक, अब उनके सामने ऐसी स्थिति है कि उनके पास ग्राहकों को देने के लिए गाड़ियां ही नहीं हैं और कंपनी से 25 से 45 दिन का वेटिंग मिल रहा है.

कौन थीं सुभद्रा कुमारी चौहान जिनके सम्मान में गूगल ने बनाया है Doodle

उन्होंने कहा कि अब जो भी ग्राहक उनके पास आता है तो उसे टेस्ट ड्राइव के लिए स्कूटर दिया जाता है और डील फाइनल होने पर गाड़ी की एडवांस बुकिंग की जाती है. उसके बाद 15-20 दिन में गाड़ी की डिलीवरी दी जाती है. उन्होंने कहा कि अंबिकापुर में इस वक्त इसके 5 डीलर हैं, जो स्कूटर बेच रहे हैं और हर महीने 200-250 गाड़ियां यहां बिक रही हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों से फायदे

सरगुजा के शोरूम चालक ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉल्यूशन फ्री है, इसमें पेट्रोल की टोटल बचत है. एक बार गाड़ी चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर कर सफर तय कर सकती है. साथ ही इसके फीचर एकदम यूनिक है. पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी में रिवर्स गियर नहीं मिलता है, लेकिन इसमें रिवर्स गियर भी है. बैठे-बैठे गाड़ी को रिवर्स किया जा सकता है. इसमें डिजिटल मीटर लगा हुआ है और इसकी 3 साल की वारंटी है. गाड़ी के सभी पाटर्स में 3 साल की फुल वारंटी है. उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इसके चार्जिंग का खर्चा केवल 10 पैसा प्रति किलोमीटर है.

सरगुजा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बाद छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक वाहन इको फ्रेंडली हैं और इसके इस्तेमाल से आर्थिक बचत के साथ धरती के भविष्य को भी सजोया जा सकता है. देश में महंगाई बढ़ने और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता न होने से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में सिर्फ डीजल-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों का दबदबा था, पर अब ऐसा नहीं है. लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं. लिहाजा छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग

सरगुजा में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार बढ़ा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार अब बढ़ने लगा है. बीते कुछ महीनों से यहां लोगों ने भारी तादाद में इसे खरीदा है. शहर के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम के मालिक बताते हैं कि पेट्रोल के दाम अचानक बढ़ने के बाद इन स्कूटरों की मांग भी अचानक बढ़ गई. पहले साल में जनवरी-फरवरी-मार्च तक 5-7 गाड़ी ही वह बेच पाते थे, लेकिन अब हर महीने 25-28 गाड़ियां बिक रही है. शोरूम मालिक के मुताबिक, अब उनके सामने ऐसी स्थिति है कि उनके पास ग्राहकों को देने के लिए गाड़ियां ही नहीं हैं और कंपनी से 25 से 45 दिन का वेटिंग मिल रहा है.

कौन थीं सुभद्रा कुमारी चौहान जिनके सम्मान में गूगल ने बनाया है Doodle

उन्होंने कहा कि अब जो भी ग्राहक उनके पास आता है तो उसे टेस्ट ड्राइव के लिए स्कूटर दिया जाता है और डील फाइनल होने पर गाड़ी की एडवांस बुकिंग की जाती है. उसके बाद 15-20 दिन में गाड़ी की डिलीवरी दी जाती है. उन्होंने कहा कि अंबिकापुर में इस वक्त इसके 5 डीलर हैं, जो स्कूटर बेच रहे हैं और हर महीने 200-250 गाड़ियां यहां बिक रही हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों से फायदे

सरगुजा के शोरूम चालक ने इसके फायदे गिनाते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉल्यूशन फ्री है, इसमें पेट्रोल की टोटल बचत है. एक बार गाड़ी चार्ज करने पर 70-80 किलोमीटर कर सफर तय कर सकती है. साथ ही इसके फीचर एकदम यूनिक है. पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी में रिवर्स गियर नहीं मिलता है, लेकिन इसमें रिवर्स गियर भी है. बैठे-बैठे गाड़ी को रिवर्स किया जा सकता है. इसमें डिजिटल मीटर लगा हुआ है और इसकी 3 साल की वारंटी है. गाड़ी के सभी पाटर्स में 3 साल की फुल वारंटी है. उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इसके चार्जिंग का खर्चा केवल 10 पैसा प्रति किलोमीटर है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.