सरगुजा: पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की अचानक मौत हो गई. कैदी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
तिहाड़ में खूनी जंग : कैदी की चाकू से गोदकर हत्या
बैरक में कैदी मिला बेहोश
जानकारी के अनुसार मैनपाट के पैगा निवासी हिलेन मझवार को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सत्र न्यायाधीश ने आरोपी को 21 नवंबर 2019 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कैदी केंद्रीय जेल में अपनी सजा काट रहा था. जब सुबह केंद्रीय जेल के बैरक खुले तो बाकी कैदी बहार निकले, लेकिन हिलेन मझवार सोकर नहीं उठा.
अंबिकापुर: हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी की मौत
अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैदी की मौत
बैरक में मौजूद कैदियों ने उसे उठाने का प्रयास किया. वह बेहोश पड़ा मिला. कैदी को केंद्रीय जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कैदी की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया.
होगी मजिस्ट्रियल जांच
कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड़ ने बताया कि कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बेहोशी की हालत में मिलने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.