ETV Bharat / state

अंबिकापुर : गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद की पार्थिव देह, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर से जवान की पार्थिव देह दरिमा एयरपोर्ट लाई गई, जहां से उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया.

गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद का शरीर,
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर : बीजापुर जिले के तेलंगाना से लगी सीमा में शनिवार को हुए नक्सली हमले में जशपुर के रहने वाले जवान अरविंद मिंज भी शहीद हुए थे. रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर से जवान की पार्थिव देह दरिमा एयरपोर्ट लाई गई, जहां से उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.

गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद का शरीर,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सीएएफ में पदस्थ अरविंद मिंज अपने पीछे माता-पिता, भाई सहित पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं. इतना ही नही भाई भानुप्रतापपुर में सीमा सुरक्षा बल के रूप में सेवा दे रहे हैं. शहीद अरविंद का पार्थिव देह लेने परिवार के कई सदस्य पहुंचे. अरविंद के चाचा के मुताबिक सोशल मीडिया द्वारा उनकी शहादत की खबर शनिवार को ही मिल गई थी, लेकिन शहीद होने की खबर उनकी पत्नी और बच्चों को रविवार को दी गई है.

रविवार दोपहर जैसे ही शहीद अरविंद का पार्थिव देह अंबिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप पर पहुंचा, उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार वालों के साथ जशपुर और सरगुजा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सरगुजा एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. सोमवार को अरविंद के अंतिम दर्शन के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अंबिकापुर : बीजापुर जिले के तेलंगाना से लगी सीमा में शनिवार को हुए नक्सली हमले में जशपुर के रहने वाले जवान अरविंद मिंज भी शहीद हुए थे. रविवार को सेना के हेलीकॉप्टर से जवान की पार्थिव देह दरिमा एयरपोर्ट लाई गई, जहां से उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया.

गृहग्राम के लिए रवाना किया गया शहीद अरविंद का शरीर,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सीएएफ में पदस्थ अरविंद मिंज अपने पीछे माता-पिता, भाई सहित पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं. इतना ही नही भाई भानुप्रतापपुर में सीमा सुरक्षा बल के रूप में सेवा दे रहे हैं. शहीद अरविंद का पार्थिव देह लेने परिवार के कई सदस्य पहुंचे. अरविंद के चाचा के मुताबिक सोशल मीडिया द्वारा उनकी शहादत की खबर शनिवार को ही मिल गई थी, लेकिन शहीद होने की खबर उनकी पत्नी और बच्चों को रविवार को दी गई है.

रविवार दोपहर जैसे ही शहीद अरविंद का पार्थिव देह अंबिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप पर पहुंचा, उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार वालों के साथ जशपुर और सरगुजा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सरगुजा एसपी भी मौके पर मौजूद रहे. सोमवार को अरविंद के अंतिम दर्शन के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Intro:अम्बिकापुर-बीजापुर जिले के तेलंगाना से लगी सीमा मे कल हुए नक्सली हमले में  जशपुर के अरविंद मिंज भी शहीद हुए थे. जिसके बाद आज सेना के हेलीपाप्टर से आज उनका पार्थिव दरिमा एयरपोर्ट लाया गया.  जहां से शहीद का शव उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया. ।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के डीएफ मे पदस्थ अरविंद मिंज अपने पीछे माता -पिता, भाई सहित पत्नी व  दो छोटे बच्चे  छोड़ गए हैं. इतना ही नही भाई भानुप्रतापपुर में सीमा सुरक्षा बल के रूप में  सेवा दे रहा है. शहीद अरविंद का शव लेने परिवार के कई सदस्य पहुंचे ..,अरविंद के चाचा के मुताबिक सोशल मीडिया द्वारा उनकी शहादत की खबर कल ही मिल गई थी.  लेकिन शहीद होने की खबर उनकी पत्नी और बच्चों को आज दी गई है. 

आज दोपहर शहीद अरविंद का पार्थिव शरीर जैसे ही अम्बिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप पर पहुंचा. .उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार वालों कॆ साथ जशपुर और सरगुजा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.  सरगुजा एसपी ने भी उनकी शहादत पर उनको स्लूट किया.. 

दक्षिण बस्तर मे नक्सलियों की कहर कम होने का नाम नहीं ले रही है.  जिसके कारण एक बार जशपुर के एक सपूत को अपनी कुर्बानी देनी पडी है. बहरहाल शहीद अरविंद का शव उनके गृहग्राम पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रखा जाएगा. और कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

बाईट_01_दोमिक मिंज_शहीद अरविंद के चाचा

बाईट_02_सदानंद कुमार_एसपी सरगुजा 
Body:अम्बिकापुर-बीजापुर जिले के तेलंगाना से लगी सीमा मे कल हुए नक्सली हमले में  जशपुर के अरविंद मिंज भी शहीद हुए थे. जिसके बाद आज सेना के हेलीपाप्टर से आज उनका पार्थिव दरिमा एयरपोर्ट लाया गया.  जहां से शहीद का शव उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया. ।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के डीएफ मे पदस्थ अरविंद मिंज अपने पीछे माता -पिता, भाई सहित पत्नी व  दो छोटे बच्चे  छोड़ गए हैं. इतना ही नही भाई भानुप्रतापपुर में सीमा सुरक्षा बल के रूप में  सेवा दे रहा है. शहीद अरविंद का शव लेने परिवार के कई सदस्य पहुंचे ..,अरविंद के चाचा के मुताबिक सोशल मीडिया द्वारा उनकी शहादत की खबर कल ही मिल गई थी.  लेकिन शहीद होने की खबर उनकी पत्नी और बच्चों को आज दी गई है. 

आज दोपहर शहीद अरविंद का पार्थिव शरीर जैसे ही अम्बिकापुर के दरिमा एयर स्ट्रिप पर पहुंचा. .उनके अंतिम दर्शन के लिए परिवार वालों कॆ साथ जशपुर और सरगुजा पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.  सरगुजा एसपी ने भी उनकी शहादत पर उनको स्लूट किया.. 

दक्षिण बस्तर मे नक्सलियों की कहर कम होने का नाम नहीं ले रही है.  जिसके कारण एक बार जशपुर के एक सपूत को अपनी कुर्बानी देनी पडी है. बहरहाल शहीद अरविंद का शव उनके गृहग्राम पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रखा जाएगा. और कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

बाईट_01_दोमिक मिंज_शहीद अरविंद के चाचा

बाईट_02_सदानंद कुमार_एसपी सरगुजा 
Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.