सरगुजा: सरगुजा जिले में एक बार फिर पति की दरिंदगी का मामला सामने आया है. पत्नी से हुये विवाद को लेकर शराबी पति ने उसकी आंख ही निकाल दी. आरोपी ने पहले अपनी उंगलियां आंख में गड़ा दी और उसके बाद भी जब महिला की आंख बाहर नहीं आई तो उसने हंसिया से उसकी आंख को बाहर निकाल दिया और पत्नी की आंख को आग में डाल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: korba murdered News परिवार ही नहीं मोहल्ले का लाडला था कृष्णा, पिता कह रहे मुझे न्याय चाहिए
स्वस्थ होने में बाद कराई एफआईआर: इस घटना के बाद गंभीर महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब महिला इलाज कराके स्वस्थ हो गई. तब जाकर मामला सामने आया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
14 अगस्त को हुई वारदात: लुंड्रा के ग्राम डड़गांव निवासी 29 वर्षीया मानमति का विवाद लगभग दो साल पहले उदयपुर केशगवां निवासी 34 वर्षीय देवप्रसाद गोंड से हुआ था. शादी के बाद दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. शराब के नशे में आरोपी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. 14 अगस्त को भी नशे में धुत्त देवप्रासद अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी के बार-बार मायके जाने की बात को लेकर विवाद करने लगा.
उंगलियां गड़ाकर निकाल ली आंख: विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने महिला की पहले बेदम पिटाई की और उसे अधमरा कर दिया. इतने पर भी आरोपी शांत नहीं हुआ. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पत्नी की दाहिनी आंख को फोड़ने के लिए अपनी उंगलियों को गड़ा दिया. फिर बाद में पास रखे हंसिये से महिला की आंख ही पूरी तरह से फोड़कर बाहर निकाल दी और आंख आग में फेंककर फरार हो गया.
अपराध दर्ज कर तलाश शुरू: घटना की जानकारी महिला की सास और देवर ने पुलिस को दी. डायल 112 की मदद से घायल को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. दस दिनों तक चले उपचार के बाद जब महिला वापस घर लौटी तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले में आरोपी पति देव प्रसाद गोंड के खिलाड़ धारा 326, 307 के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.