ETV Bharat / state

बेहद खूबसूरत है सरगुजा, इस VIDEO में देखिए अनछुए पर्यटन स्थल - Corona virus lockdown

सरगुजा संभाग में छिपी हुई सुंदरता और पर्यटन स्थलों से लोगों की पहचाने कराने के लिए क्रिएशन ग्रुप ने नायाब फोटोग्राफी कलेक्शन के जरिए एक प्रोमो वीडियो लॉन्च किया है.

Surguja Ek Khoj promo video
'सरगुजा एक खोज' प्रोमो वीडियो
author img

By

Published : May 15, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : प्राकृतिक सुंदरता और वनों से घिरा हुआ सरगुजा संभाग बहुत ही आकर्षक है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस वन भाग में प्रकृति की कुछ ऐसी मनोरम छटा भी छिपी हुई है जो आम आदमी के नजर से दूर है. पर्यटन और संस्कृति विभाग भी अब तक यहां नहीं पहुंच पाया है.

'सरगुजा एक खोज' प्रोमो वीडियो

इन अनछुए पर्यटन स्थलों को दिखाने और लोगों के सामने लाने के लिए क्रिएशन ग्रुप के क्रिएटिव सदस्यों ने खास पहल की है. ग्रुप ने 'सरगुजा एक खोज' नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है. ग्रुप ने एक ऐसा प्रोमो वीडियो लांन्च किया है, जिसमें इन्होंने सम्पूर्ण सरगुजा की प्राकृतिक सौंदर्यता को समेट दिया है. सरगुजा के आदिवासी जनजाति में प्रचलित कर्मा गीत के साथ कई साल की मेहनत से इक्कठा की गए वीडियो को इस प्रोमो के जरिए दुनिया के सामने लाया गया है. यह प्रोमो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बंटोर रहा है.

प्राकृतिक सुंदरता से रू-ब-रू कराने की कोशिश

क्रिएशन ग्रुप के सदस्य एडवोकेट जयेश वर्मा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक है. वे हर समय अपना कैमरा अपने साथ रखते हैं और अक्सर जंगल, पहाड़ों में घूम कर फोटोग्राफी करते हैं. उन्होंने ढेरों दुर्लभ लोकेशनों का फोटोग्राप कलेक्ट किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रकृति अपनी छटा बिखेर रही है. ऐसे समय मे क्रिएशन ग्रुप के एडमिन सैयद अल्ताफ ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वर्षों की इस खोज को संजोने का काम किया और 'सरगुजा एक खोज' टाइटल के साथ प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता से रू-ब-रू कराने की कोशिश की गई है.

ये पर्यटन स्थल जहां नहीं पहुंच पाए है लोग
जयेश बताते हैं कि सरगुजा में मैनपाट सहित बहुत सी खूबसूरत जगह हैं, जिन्हें देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते है. लेकिन इसके अलावा भी सरगुजा के जंगलों में बहुत कुछ छिपा हुआ है, जिसके बारे में आज भी लोग नहीं जानते हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसी ही दुर्लभ स्थानों की तस्वीरों को दिखाया गया है, जैसे मैनपाट का एलिफेंट प्वाइंट, स्नेक प्वाइंट, शंकरगढ़ के पास दनगिरी वाटरफॉल है. माना जाता है की दनगिरी वाटरफॉल छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा झरना है. सूरजपुर का कोटली झरना, इसके साथ ही डीपाडीह में प्रदेश की सबसे ऊंची नंदी की प्रतिमा मिली है, जो कर्चुली कालीन अभिलेख की मान्यता लिए हुए है.

पढ़ेंः-राजस्व मंत्री ने बीजापुर के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की बात

उन्होंने बताया कि क्रिएशन ग्रुप ने अभी सिर्फ प्रोमो ही रिलीज किया है भविष्य में 'सरगुजा एक खोज' कार्यक्रम के तहत आम लोगों के मनोरंजन के लिए ऐसे सुंदर स्थानों को पूरी डिटेल के साथ दिखाने की योजना ग्रुप के सदस्य बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे संयोजन और मेहनत के पीछे इस ग्रुप का एक ही मकसद है कि सरगुजा के जंगलों में छिपी प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों के सामने आए और पर्यटन स्थल मानचित्र पर अंकित हो सके.

सरगुजा : प्राकृतिक सुंदरता और वनों से घिरा हुआ सरगुजा संभाग बहुत ही आकर्षक है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस वन भाग में प्रकृति की कुछ ऐसी मनोरम छटा भी छिपी हुई है जो आम आदमी के नजर से दूर है. पर्यटन और संस्कृति विभाग भी अब तक यहां नहीं पहुंच पाया है.

'सरगुजा एक खोज' प्रोमो वीडियो

इन अनछुए पर्यटन स्थलों को दिखाने और लोगों के सामने लाने के लिए क्रिएशन ग्रुप के क्रिएटिव सदस्यों ने खास पहल की है. ग्रुप ने 'सरगुजा एक खोज' नाम के कार्यक्रम की शुरुआत की है. ग्रुप ने एक ऐसा प्रोमो वीडियो लांन्च किया है, जिसमें इन्होंने सम्पूर्ण सरगुजा की प्राकृतिक सौंदर्यता को समेट दिया है. सरगुजा के आदिवासी जनजाति में प्रचलित कर्मा गीत के साथ कई साल की मेहनत से इक्कठा की गए वीडियो को इस प्रोमो के जरिए दुनिया के सामने लाया गया है. यह प्रोमो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बंटोर रहा है.

प्राकृतिक सुंदरता से रू-ब-रू कराने की कोशिश

क्रिएशन ग्रुप के सदस्य एडवोकेट जयेश वर्मा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक है. वे हर समय अपना कैमरा अपने साथ रखते हैं और अक्सर जंगल, पहाड़ों में घूम कर फोटोग्राफी करते हैं. उन्होंने ढेरों दुर्लभ लोकेशनों का फोटोग्राप कलेक्ट किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रकृति अपनी छटा बिखेर रही है. ऐसे समय मे क्रिएशन ग्रुप के एडमिन सैयद अल्ताफ ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वर्षों की इस खोज को संजोने का काम किया और 'सरगुजा एक खोज' टाइटल के साथ प्रोमो वीडियो रिलीज किया है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में सरगुजा की प्राकृतिक सुंदरता से रू-ब-रू कराने की कोशिश की गई है.

ये पर्यटन स्थल जहां नहीं पहुंच पाए है लोग
जयेश बताते हैं कि सरगुजा में मैनपाट सहित बहुत सी खूबसूरत जगह हैं, जिन्हें देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते है. लेकिन इसके अलावा भी सरगुजा के जंगलों में बहुत कुछ छिपा हुआ है, जिसके बारे में आज भी लोग नहीं जानते हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसी ही दुर्लभ स्थानों की तस्वीरों को दिखाया गया है, जैसे मैनपाट का एलिफेंट प्वाइंट, स्नेक प्वाइंट, शंकरगढ़ के पास दनगिरी वाटरफॉल है. माना जाता है की दनगिरी वाटरफॉल छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा झरना है. सूरजपुर का कोटली झरना, इसके साथ ही डीपाडीह में प्रदेश की सबसे ऊंची नंदी की प्रतिमा मिली है, जो कर्चुली कालीन अभिलेख की मान्यता लिए हुए है.

पढ़ेंः-राजस्व मंत्री ने बीजापुर के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए की बात

उन्होंने बताया कि क्रिएशन ग्रुप ने अभी सिर्फ प्रोमो ही रिलीज किया है भविष्य में 'सरगुजा एक खोज' कार्यक्रम के तहत आम लोगों के मनोरंजन के लिए ऐसे सुंदर स्थानों को पूरी डिटेल के साथ दिखाने की योजना ग्रुप के सदस्य बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे संयोजन और मेहनत के पीछे इस ग्रुप का एक ही मकसद है कि सरगुजा के जंगलों में छिपी प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों के सामने आए और पर्यटन स्थल मानचित्र पर अंकित हो सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.