ETV Bharat / state

तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव, आधिकारिक पुष्टि बाकी - chhattisgarh news

निजामुद्दीन से आए 12 लोगों की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इन 12 मे से 7 लोग ऐसे पाये गये थे जो तबलिगी जमात में निजामुद्दीन के मरकज गये थे. बताया जा रहा है कि तबलिगी जमात से आए लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई है.

COVID investigation of people coming from the Tabligi Jamaat negative
तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:31 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले में निजामुद्दीन से आए 12 लोगों की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इन 12 मे से 7 लोग ऐसे पाए गए थे, जो तबलिगी जमात में निजामुद्दीन के मरकज गये थे. जहां के जलसे के बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लिहाजा इन सात लोगों को लेकर भी लोगो के मन मे चिंता बनी हुई थी.

तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव

इस मामले में राहत की खबर यह है की निजामुद्दीन से आए इन 7 मे से किसी को भी कोरोना नहीं है सभी के जांच निगेटिव मिले हैं. लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर जांच रिपोर्ट नहीं आई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मौखिक रूप से दे दी गई है.

COVID investigation of people coming from the Tabligi Jamaat negative
आइसोलेशन वार्ड
COVID investigation of people coming from the Tabligi Jamaat negative
तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव

इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एस सिसोदिया ने बताया की पॉजिटिव केस में रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश हैं. लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव है. इसलिए आने में समय लगेगा.

सरगुजा : जिले में निजामुद्दीन से आए 12 लोगों की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इन 12 मे से 7 लोग ऐसे पाए गए थे, जो तबलिगी जमात में निजामुद्दीन के मरकज गये थे. जहां के जलसे के बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. लिहाजा इन सात लोगों को लेकर भी लोगो के मन मे चिंता बनी हुई थी.

तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव

इस मामले में राहत की खबर यह है की निजामुद्दीन से आए इन 7 मे से किसी को भी कोरोना नहीं है सभी के जांच निगेटिव मिले हैं. लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर जांच रिपोर्ट नहीं आई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मौखिक रूप से दे दी गई है.

COVID investigation of people coming from the Tabligi Jamaat negative
आइसोलेशन वार्ड
COVID investigation of people coming from the Tabligi Jamaat negative
तबलिगी जमात से आये लोगों की COVID जांच निगेटिव

इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी एस सिसोदिया ने बताया की पॉजिटिव केस में रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश हैं. लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव है. इसलिए आने में समय लगेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.