सरगुजा: देश में एक तरफ कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन चल रहा है और लोगों को भीड़ लगाने की इजाजत भी नहीं है. बावजूद इसके नियम को ताक पर रखते हुए सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरगा में बैठक बुलाकर प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट की गई और मारपीट के दौरान प्रेमी जोड़ा जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े की जाति अलग होने के कारण उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. मामले में उपसरपंच ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए ग्राम सभा बुलाकर प्रेमी जोड़े को ग्राम सभा में परिजनों, उपसरपंच, चौकीदार सहित अन्य लोगों ने लाठियों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
ग्राम सभा में प्रेमी जोड़े पर हमला
यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि ग्राम सभा के बहाने उपसरपंच ने पहले से ही प्रेमी जोड़े को पीटने की तैयारी की थी. इसके लिए कुछ लोगों को भी अपने पक्ष में कर लिया था. प्रेमी जोड़ा जैसे ही मौके पर पहुंचा वैसे ही उपसरपंच शिव कुमार अग्रवाल, चौकीदार अमर दास सहित युवती के परिजन सभा में ही लाठी डंडे से मारपीट कर दोनों को अधमरा कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया, जिनका उपचार जारी है.
अंतरजातीय प्रेम प्रसंग का था मामला
बता दें कि ग्राम सरगा निवासी प्रेमी जोड़े में प्रेमी आकाश प्रजापति और प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले है. इनका प्रेम प्रसंग बीते एक साल से चल रहा है. जिसमें दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी करना चाहते हैं. इस बीच युवती गर्भवती हो गई और युवक-युवती के अंतरजातीय विवाह पर लड़की पक्ष के लोग राजी नहीं थे. वहीं युवती के परिजन इन सभी बातों को लेकर उस पर गर्भपात का दबाव बनाने लगे. लेकिन युवती ने इससे इंकार कर दिया और इसी बात को लेकर युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई भी कर दी.
उपसरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
युवती डरकर अपने प्रेमी आकाश प्रजापति के घर चली गई और फिर दूसरे दिन बीच पंचायत में प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी गई. प्रेमी जोड़े की शिकायत पर सीतापुर पुलिस ने उपसरपंच, चौकीदार सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की विवेचना शुरू कर दी थी, जांच के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. बाकि आरोपी उपसरपंच शिव कुमार अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए सीतापुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.