ETV Bharat / state

सरगुजा: मकान मालिक के घर से लाखों की चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार - सरगुजा में मकान मालिक के घर चोरी

सरगुजा में दंपति ने अपने ही मकान मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.

accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सरगुजा में किराए पर रह रहे एक दंपति ने अपने ही मकान मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रवि पांडेय और सुप्रिया पांडेय ने मकान मालिक को अकेला पाकर उसके खाने में नशे की दवा मिला दी और घर में रखे 18 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि युवती के पिता राजू प्रसाद गुप्ता ने ये रुपए अपने बेटे की दुकान खोलने के लिए उधार में लिए थे, जिसे किराए पर रह रहे रवि पांडेय और सुप्रिया पांडेय लेकर फरार हो गए.

पढ़ें: रायगढ़: SBI की कैश वैन से करीब 14 लाख की लूट और हत्या का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड से गिरफ्तार हुए आरोपी

पीड़िता पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रह रहे दंपति 28 जून से लापता हैं. संदेह के आधार पर आरोपी रवि पांडेय और सुप्रिया पांडेय की तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को उनके झारखंड में होने की सूचना मिली. जिसके बाद घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी के रुपए से खरीदी कार

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम से खरीदे हुए 15 लाख रुपए की सफारी कार, सोने के जेवर, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

काइम ग्राफ में बढ़ोतरी

बता दें कि प्रदेश में काइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को रायगढ़ के कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट की गई. पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुरुवार को बिलासपुर के मरवाही में कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा फरार है. आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

सरगुजा: चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सरगुजा में किराए पर रह रहे एक दंपति ने अपने ही मकान मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रवि पांडेय और सुप्रिया पांडेय ने मकान मालिक को अकेला पाकर उसके खाने में नशे की दवा मिला दी और घर में रखे 18 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि युवती के पिता राजू प्रसाद गुप्ता ने ये रुपए अपने बेटे की दुकान खोलने के लिए उधार में लिए थे, जिसे किराए पर रह रहे रवि पांडेय और सुप्रिया पांडेय लेकर फरार हो गए.

पढ़ें: रायगढ़: SBI की कैश वैन से करीब 14 लाख की लूट और हत्या का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड से गिरफ्तार हुए आरोपी

पीड़िता पूर्णिमा गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रह रहे दंपति 28 जून से लापता हैं. संदेह के आधार पर आरोपी रवि पांडेय और सुप्रिया पांडेय की तलाश की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को उनके झारखंड में होने की सूचना मिली. जिसके बाद घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी के रुपए से खरीदी कार

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम से खरीदे हुए 15 लाख रुपए की सफारी कार, सोने के जेवर, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

काइम ग्राफ में बढ़ोतरी

बता दें कि प्रदेश में काइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को रायगढ़ के कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट की गई. पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुरुवार को बिलासपुर के मरवाही में कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा फरार है. आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.