सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम एक ओर इस बात को लेकर परेशान है कि, कुत्तों के बधियाकरण के लिए उनके द्वारा निकाले गए टेंडर में कोई रुची नहीं दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ने निगम से सवा तीन लाख रुपए इस बात के लिए मांगे कि उसने अंबिकापुर में कुत्तों का बधियाकरण किया है.
दरअसल दुर्ग की एक कंपनी ने अंबिकापुर नगर निगम को पत्र लिखकर कुत्तों के बधियाकरण करने की फीस मांगी है पत्र में उल्लेख है कि उसे निगम द्वारा 332 कुत्तों के बधियाकरण का वर्क ऑर्डर मिला था और 980 रुपए प्रति बधियाकरण की दर निर्धारित की गई थी, लिहाजा 3 लाख 25 हजार 360 रुपए का भुगतान बनता है.
कंपनी पर FIR दर्ज करवाने के निर्देश
वहीं मामले में नगर निगम आयुक्त मनोज सिंह का कहना है कि, 'हमने प्रयास जरूर किए हैं लेकिन कुत्तों के बधियाकरण के लिए कोई वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है. दुर्ग की कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेज भेजे गए हैं, लिहाजा उक्त कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं'.