ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसान, कमिश्नर ने दिए सर्वे के निर्देश - Hailstorm in Balrampur

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान और किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर कमिश्नर ने निर्देश जारी किए हैं. कमिश्नर ने कलेक्टर को प्रभावित इलाकों में सर्वे कराकर मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

commissioner directed to give compensation to farmers in sarguja
ओलावृष्टि
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : बेमौसम बारिश और भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन के लिए अब संभाग आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिए हैं. माना जा रहा है की ओलावृष्टि से बलरामपुर जिले के करीब 63 से ज्यादा गांव बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. लिहाजा संभागायुक्त ने बलरामपुर कलेक्टर सहित अन्य प्रभावित जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी करते हुए सर्वे करा प्रकरण बनाने और पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसान
पिछले दिनों क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. ओलावृष्टि बलरामपुर जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक हुई है. इससे क्षेत्र में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जिन किसानों ने सरसो, चना, मटर, टमाटर की खेती की थी उन्हें अधिक नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के बाद किसानों ने मुआवजे की मांग की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए अब सरगुजा कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को प्रभावित किसानों के प्रकरण बनाने और उन्हें तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस मामले को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

सरगुजा : बेमौसम बारिश और भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन के लिए अब संभाग आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिए हैं. माना जा रहा है की ओलावृष्टि से बलरामपुर जिले के करीब 63 से ज्यादा गांव बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. लिहाजा संभागायुक्त ने बलरामपुर कलेक्टर सहित अन्य प्रभावित जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी करते हुए सर्वे करा प्रकरण बनाने और पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुए किसान
पिछले दिनों क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि होने से किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. ओलावृष्टि बलरामपुर जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक हुई है. इससे क्षेत्र में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जिन किसानों ने सरसो, चना, मटर, टमाटर की खेती की थी उन्हें अधिक नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के बाद किसानों ने मुआवजे की मांग की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए अब सरगुजा कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को प्रभावित किसानों के प्रकरण बनाने और उन्हें तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस मामले को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.