ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के नियमों का होगा कड़ाई से पालन - collector took a meeting

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रसाशन ने होम आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके साथ ही शहर में जगह-जगह कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.

collector-took-a-meeting-to-control-the-corona-infection-in-sarguja-ambikapur
सरगुजा कलेक्टर
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मार्च महीने के अंतिम दिन इस वर्ष का रिकार्ड टूट गया है. बुधवार को सरगुजा जिले में 100 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें शहर सहित जिलेभर के मरीज शामिल हैं.

आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रसाशन ने होम आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके साथ ही शहर में जगह-जगह कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की ली बैठक

संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के होम होमआइसोलेशन में रहने पर स्वास्थ्य विभाग की सर्विलेंस टीम मरीजों पर कड़ी निगरानी रखते हुए नियमों का पालन कराएं. मरीज को तब तक होम आइसोलेशन में रखें जब तक की वह निगेटिव न हो जाए. कलेक्टर ने कहा कि होमआइसोलशन मरीज के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया जाए. मरीज बाहर ना घूमे, इस पर कड़ाई से निगरानी की जाए. यदि होम आइसेालेशन में मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसे तत्काल अस्पताल में शिफ्ट करें.

कोरोना का असर: सरगुजा में गुटखा-तंबाकू और पान मसाले पर बैन

पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के उपचार से संबंधित दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो. उन्होनें कोरोना के नियंत्रण हेतु कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, दवा वितरण, होम आइसोलेशन, हॉस्पिटलाइजेशन कार्य के लिए सभी विभाग सामंजस्य से कार्य करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता के निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गए कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों की माॅनीटरिंग अनिवार्य रूप से करने पर जोर दिया. उन्होने कहा कि किसी क्षेत्र में ज्यादा पाॅजिटिव प्रकरण निकलने पर वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाकर कोरोना वायरस नियंत्रण की कार्रवाई करें.

वैक्सीनेशन में लाई जाए तेजी

कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना के प्रभाव से मुक्त हो सकें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे सब्जी बाजार, चैपाटी में टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें. कोरोना के नियंत्रण और बचाव के लिए निगम क्षेत्र में 16 टीम का गठन किया जाएगा. प्रत्येक टीम 3-3 वार्ड में कार्य करेगी. ये सभी लोग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और दूसरे कार्यों को करेंगे.

सरगुजा: कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मार्च महीने के अंतिम दिन इस वर्ष का रिकार्ड टूट गया है. बुधवार को सरगुजा जिले में 100 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें शहर सहित जिलेभर के मरीज शामिल हैं.

आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए निर्देश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रसाशन ने होम आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके साथ ही शहर में जगह-जगह कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे.

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की ली बैठक

संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के होम होमआइसोलेशन में रहने पर स्वास्थ्य विभाग की सर्विलेंस टीम मरीजों पर कड़ी निगरानी रखते हुए नियमों का पालन कराएं. मरीज को तब तक होम आइसोलेशन में रखें जब तक की वह निगेटिव न हो जाए. कलेक्टर ने कहा कि होमआइसोलशन मरीज के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया जाए. मरीज बाहर ना घूमे, इस पर कड़ाई से निगरानी की जाए. यदि होम आइसेालेशन में मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसे तत्काल अस्पताल में शिफ्ट करें.

कोरोना का असर: सरगुजा में गुटखा-तंबाकू और पान मसाले पर बैन

पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के उपचार से संबंधित दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो. उन्होनें कोरोना के नियंत्रण हेतु कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, दवा वितरण, होम आइसोलेशन, हॉस्पिटलाइजेशन कार्य के लिए सभी विभाग सामंजस्य से कार्य करें. इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता के निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गए कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों की माॅनीटरिंग अनिवार्य रूप से करने पर जोर दिया. उन्होने कहा कि किसी क्षेत्र में ज्यादा पाॅजिटिव प्रकरण निकलने पर वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाकर कोरोना वायरस नियंत्रण की कार्रवाई करें.

वैक्सीनेशन में लाई जाए तेजी

कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना के प्रभाव से मुक्त हो सकें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे सब्जी बाजार, चैपाटी में टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें. कोरोना के नियंत्रण और बचाव के लिए निगम क्षेत्र में 16 टीम का गठन किया जाएगा. प्रत्येक टीम 3-3 वार्ड में कार्य करेगी. ये सभी लोग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और दूसरे कार्यों को करेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.