सरगुजा: जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सोमवार सुबह से ही सरप्राइज विजिट के लिए क्षेत्र में निकले. उन्होंने उदयपुर विकासखंड का दौरा किया, जहां उन्होंने खराब पड़ी स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस सरप्राइज विजिट का खामियाजा लापरवाह मेडिकल स्टाफ को भुगतना पड़ा.
डॉक्टर को लगाई फटकार
सीएमएचओ बिना किसी को जानकारी दिए ही ऐसे दूरस्थ गांव पहुंच गए, जहां शायद ही कभी कोई बड़ा स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचा होगा. क्योंकी इस गांव में गाड़ी जाने का रास्ता नहीं है, लिहाजा नदी पार कर पैदल सीएमएचओ अस्पताल पहुंचे और अस्पताल बंद देख उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ को फटकार लगाई.
सभी कर्मचारियों को समझाइश दी
लगातार जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा करने के बाद सीएमएचओ का मानना है कि वो आखिरी व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना चाहते हैं. इसके लिए वो बार-बार सभी कर्मचारियों को समझाइश दे रहे हैं.
मेडिकल अधिकारी को शोकॉज नोटिस
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने एएनएम का वेतन रोकने, 2 मेडिकल अधिकारी, 1 आरएचओ को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है.