अंबिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान आज सुबह उन्होंने मां महामाया मंदिर में दर्शन किए.
सीएम बघेल ने महामाया मंदिर में की आरती
सीएम बघेल ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने सुबह मंदिर में आरती भी की. इसके बाद सीएम ने प्रेस वार्ता की.
लोकसभा चुनाव में मिली हार के मंथन के बाद कांग्रेस सरकार एक बार फिर पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतर आई है. कल सीएम ने आदिवासियों के बीच वन अधिकारी पट्टा वितरण किया था. चुनावी मंथन के बाद सरकार ने बड़े और अहम फैसले भी लिए हैं. इसमें राशन दुकानों का आवंटन रद्द करने का फैसला भी शामिल है.