सरगुजा : सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने का दावा कर रही है, लेकिन जिले के सीतापुर विकासखंड के रायकेरा पंचायत के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला इन दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.
स्कूल भवन की हालत इतनी जर्जर है कि वो कभी भी गिर सकता है ऐसे में छात्रों के अंदर डर का माहौल बना रहता है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से छात्र इसी जर्जर भवन के नीचे बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं. बच्चे डर के माहौल में पढ़ रहे हैं वहीं इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
स्कूल में बच्चों और शिक्षकों में डर का माहौल
स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि, 'वो खुद बच्चों को इस भवन में पढ़ाने को मजबूर हैं. भवन को ठीक करवाने के लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है'.