सरगुजा: जिले के कलेक्टर सारांश मित्तर ने कुपोषण से लड़ने के लिए एक नई कवायद शुरू की है. इसके तहत जिले के हाट बाजारों में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 6 साल तक के बच्चों को अंडा और केला दिया जाएगा.
कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक शुक्रवार को अंडा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जो बच्चा अंडा नहीं खाता है उसे केला या अन्य प्रोटीन युक्त खाना देने की योजना बनाई है. कलेक्टर ने जिले के ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को भी चिन्हित किया है जहां अति कुपोषित बच्चों की संख्या ज्यादा है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में दो बार अंडा देने की योजना बनाई है.
86 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ
दरअसल, कलेक्टर सारांश मित्तर हाट-बाजार में हेल्थ कैंप के लिए लुंड्रा के बरगीडीह पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए इसे पूरे जिले में लागू करने की बात कही. इसके लिए प्रथम चरण में 6 महीने के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपये खनिज न्यास मद से दिया गया है. इस योजना के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टर्ड सभी 86 हजार बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.