सरगुजा: शादी समारोह के दौरान दूषित भोजन खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 6 वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि दो बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. इस गांव में अब तक कुल 24 लोग उल्टी दस्त की वजह से बीमार होकर अस्पताल पहुंच चुके (Food poisoning wreaks havoc on children in Surguja) हैं, जिनमे से 12 स्वस्थ हो चुके हैं.
ये है मामला
मामला ग्राम देवगढ़ के सरनापारा का है, जहां शादी समारोह के दौरान दूषित भोजन करने से एक परिवार के चार एवं एक अन्य बच्चा बुधवार को फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया, जिन्हें गुरुवार को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लाया गया था. जहां उपचार के दौरान 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. दो की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मृत बच्चे के परिजनों के बीच मातम छा गया है. उनका रो रोकर बुरा हाल है.