सरगुजाः छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया (Incharge minister Shiv Dahria in Surguja) सूरजपुर प्रवास के दौरान धान खरीदी केन्द्र (paddy procurement center) का औचक निरीक्षण किये. छत्तीसगढ़ धान खरीदी 2021 (Chhattisgarh Paddy Purchase 2021) कल से शुरू हो चुका है. उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ गांव डांड़गांव धान खरीदी केंद्र में उन्होंने निरिक्षण किया. इस बीच प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार पर कई आरोप भी लगाए.
केन्द्र पर भेद-भाव का आरोप
उन्होंने कहा कि केन्द्र कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेद-भाव कर रही है. केंद्र सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं करा पा रही है. आगे उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्र में जो किसान पहुंचे हैं. वह किसान बहुत ही खुश हैं, क्योंकि किसान का जो वाजिब मूल्य है. वह किसानों को कांग्रेस सरकार द्वारा उन्हें दिया जा रहा है. जो किसान पंजीकृत हैं उन सभी किसानों का धान खरीदा जा रहा है.
बारदाना को लेकर केन्द्र पर निशाना
बारदाना को लेकर कांग्रेस सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा बारदाना हमें कम मात्रा में दिया जा रहा है. क्योंकि केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. कांग्रेसी शासित प्रदेशों में वहीं हमारी कांग्रेस सरकार धान खरीदी कहीं प्रभावित ना हो इसके लिए काम कर रही है, जो बोरो का मूल्य पिछले साल ₹18 था वह मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद ₹25 मूल्य कर दिया गया है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.