सरगुजा: सरगुजा जिले के अधिकतर लोग मजदूरी करने के लिए एजेंटों के माध्यम से देश के कई राज्यों में जाते हैं. कई बार ऐसे मामलों में बंधक बनाने या भुगतान नहीं होने की बात आती है. एक बार फिर सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र के Sitapur area of Surguja district 19 मजदूर गन्ना कटाई सहित अन्य कार्यों के लिए महाराष्ट्र के बीड जिले के चिलचिला गांव में मजदूरी का काम करने गये थे. Chhattisgarh laborers held hostage in Maharashtra
जानिए क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार, गन्ना काटने और ज्यादा मजदूरी राशि दिलाने का लालच देकर सरगुजा के युवक का नाम सामने आ रहा है. ये सरगुजा क्षेत्र के भोले भाले युवकों को मजदूरी दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के बड्डी में सौदा कर राशि लेकर फरार हो गया. इससे 19 मजदूरों नाबालिग सहित डर के साए में पिछले एक महीना से काम करने के मजबूर हैं, जिन्हें छुड़वाने के लिए पीड़ित मजदूर के परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: भारत में चीन वाला कोरोना वायरस, BF7 वैरिएंट को लेकर रायपुर में बरती जा रही सतर्कता
भेजी गई पुलिस टीम : यहां मजदूरों से काम कराने के बाद उनका भुगतान नहीं करने के कारण वो घर आने में असमर्थ थे. जिसके बाद इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की गई. सरगुजा कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए एक टीम बनाकर महाराष्ट्र के लिये रवाना कर दिया है. कलेक्टर ने नायब तहसीलदार, लेबर इंस्पेक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारी के साथ टीम को महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दिया है. कलेक्टर कुंदन कुमार Collector Kundan Kumar ने बताया कि "टीम बनाकर महाराष्ट्र भेजा गया है. मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी." जिला प्रशासन ने मजदूरों को खोजने और वापस लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि मजदूरों की कब तक वापसी होगी.