ETV Bharat / state

मोदी जी का ज्ञान, डिग्री और संचार व्यवस्था नायाब: टीएस सिंहदेव

सोशल साइट्स पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का लोग खिल्ली उड़ा रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग मजा भी ले रहे हैं. कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चिंता जाहिर कर रहे हैं, चिंता करना भी लाजमी है, क्योंकि ये बयान किसी नेता के तौर पर नहीं देश के मुखिया के तौर पर देखा जा रहा है.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
author img

By

Published : May 16, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान इन दिनों सोशल साइट्स पर छाया हुआ है. इससे पहले भी उनके कई बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं. नाले से गैस, बिहार में तक्षशिला विश्वविद्यालय, बादल के कारण पाकिस्तानी रडार से लड़ाकू विमान के बचने वाले बयान के बाद मोदी का एक नया बयान 1988 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल उपयोग को लेकर आया है.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

सोशल साइट्स पर लोग इस बयान की खिल्ली उड़ा रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग मजा भी ले रहे हैं. कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चिंता जाहिर कर रहे हैं, चिंता करना भी लाजमी है, क्योंकि ये बयान किसी नेता के तौर पर नहीं देश के मुखिया के तौर पर देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने से जब पूछा गया कि वो मोदी जी के इस बयान से क्या समझते हैं, तो वे सवाल सुनते ही हंसने लगे और पूरी बातचीत के दौरान वो मुस्कुराते हुए रहे.

सवाल: प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1988 में डिजिटल कैमरा और ईमेल उपयोग करने की बात कही है.
जवाब: ये सब बात मोदी जी हीं कर सकते हैं, हालांकी उस समय मोबाइल आ गया था संचार व्यवस्था शुरू हो गई थी, लेकिन इसका उपयोग बहुत ही सीमित लोगों तक पहुंचा था. फेसबुक तो शायद मेल भी लांच नहीं हुआ था. मोदी जी की डिग्री भी वैसे ही रहती है, मोदी जी की संचार व्यवस्था भी वैसे ही रहती है, नालंदा यूनिवर्सिटी वैसे ही रहती है, तक्षशिला कहां है, सब नायाब रहता है.

सवाल: बादल में राडार काम नहीं करने का बयान प्रधानमंत्री ने दिया है?
जवाब: सोंचे की कैसा दुर्भाग्य है देश का जिस व्यक्ति की अंगुलियों में अणु बम के इस्तेमाल का निर्णय रह सकता है, वो व्यक्ति अगर ये कह सकता है की बादल में रडार स्कैन नहीं करता, जमीन के नीचे एक बार शायद काम ना करे, लेकिन बादल की वजह से अगर राडार काम ना करे तो हवाई जहाज कैसे उड़ेंगे, जिस हवाई जहाज में हम जाते हैं मोदी जी भी जाते हैं.

सवाल: सोशल साइट्स पर मजाक बनाया गया की डिश टीवी की छतरी भी तो बादल में काम नहीं करती है.
जवाब: अधिक बदल होने पर ऐसा होता है, उसकी इनटेंसिटी उसकी पावर इतनी नहीं होती, लेकिन अत्याधुनिक तकनीक वाले रडार अगर बदल में काम न करें तो बारिश के मौसम में युद्ध होने लगेगा. लोग अपने दुश्मन देश पर मजे से बम गिरा देंगे. आज के आधुनिक युग में जब सैटेलाइट से गेंहू के एक-एक कण की स्पष्ट तस्वीर ली जा सकती है, तब अगर हमारे प्रधानमंत्री जी ऐसी बातें करते हैं तो यह आपत्तिजनक भी है और हास्यास्पद भी.

क्या कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

1988 में ई-मेल का इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "शायद मैंने पहली बार डिजिटल कैमरे का उपयोग किया था, 1987-88 में और उस समय काफी कम लोगों के पास ई-मेल रहता था, मैंने आडवाणी जी की फोटो खींच कर मेल की थी.

बादल और रडार
एक इंटरव्यू में पीएम ने कहा था "मैं दिन भर व्यस्त था, रात नौ बजे रिव्यू किया हमारे सामने समस्या थी, उस समय वेदर अचानक खराब हो गया था, बहुत बारिश हुई थी, विशेषज्ञ तारीख बदलना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा की इतने बादल हैं, बारिश हो रही है तो एक फायदा है कि हम रडार से बच सकते हैं, सब उलझन में थे क्या करें, फिर मैंने कहा बदल हैं जाइये...और सेना चल पड़ी..."

सरगुजा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान इन दिनों सोशल साइट्स पर छाया हुआ है. इससे पहले भी उनके कई बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं. नाले से गैस, बिहार में तक्षशिला विश्वविद्यालय, बादल के कारण पाकिस्तानी रडार से लड़ाकू विमान के बचने वाले बयान के बाद मोदी का एक नया बयान 1988 में डिजिटल कैमरा और ई-मेल उपयोग को लेकर आया है.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

सोशल साइट्स पर लोग इस बयान की खिल्ली उड़ा रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग मजा भी ले रहे हैं. कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चिंता जाहिर कर रहे हैं, चिंता करना भी लाजमी है, क्योंकि ये बयान किसी नेता के तौर पर नहीं देश के मुखिया के तौर पर देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने से जब पूछा गया कि वो मोदी जी के इस बयान से क्या समझते हैं, तो वे सवाल सुनते ही हंसने लगे और पूरी बातचीत के दौरान वो मुस्कुराते हुए रहे.

सवाल: प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1988 में डिजिटल कैमरा और ईमेल उपयोग करने की बात कही है.
जवाब: ये सब बात मोदी जी हीं कर सकते हैं, हालांकी उस समय मोबाइल आ गया था संचार व्यवस्था शुरू हो गई थी, लेकिन इसका उपयोग बहुत ही सीमित लोगों तक पहुंचा था. फेसबुक तो शायद मेल भी लांच नहीं हुआ था. मोदी जी की डिग्री भी वैसे ही रहती है, मोदी जी की संचार व्यवस्था भी वैसे ही रहती है, नालंदा यूनिवर्सिटी वैसे ही रहती है, तक्षशिला कहां है, सब नायाब रहता है.

सवाल: बादल में राडार काम नहीं करने का बयान प्रधानमंत्री ने दिया है?
जवाब: सोंचे की कैसा दुर्भाग्य है देश का जिस व्यक्ति की अंगुलियों में अणु बम के इस्तेमाल का निर्णय रह सकता है, वो व्यक्ति अगर ये कह सकता है की बादल में रडार स्कैन नहीं करता, जमीन के नीचे एक बार शायद काम ना करे, लेकिन बादल की वजह से अगर राडार काम ना करे तो हवाई जहाज कैसे उड़ेंगे, जिस हवाई जहाज में हम जाते हैं मोदी जी भी जाते हैं.

सवाल: सोशल साइट्स पर मजाक बनाया गया की डिश टीवी की छतरी भी तो बादल में काम नहीं करती है.
जवाब: अधिक बदल होने पर ऐसा होता है, उसकी इनटेंसिटी उसकी पावर इतनी नहीं होती, लेकिन अत्याधुनिक तकनीक वाले रडार अगर बदल में काम न करें तो बारिश के मौसम में युद्ध होने लगेगा. लोग अपने दुश्मन देश पर मजे से बम गिरा देंगे. आज के आधुनिक युग में जब सैटेलाइट से गेंहू के एक-एक कण की स्पष्ट तस्वीर ली जा सकती है, तब अगर हमारे प्रधानमंत्री जी ऐसी बातें करते हैं तो यह आपत्तिजनक भी है और हास्यास्पद भी.

क्या कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

1988 में ई-मेल का इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "शायद मैंने पहली बार डिजिटल कैमरे का उपयोग किया था, 1987-88 में और उस समय काफी कम लोगों के पास ई-मेल रहता था, मैंने आडवाणी जी की फोटो खींच कर मेल की थी.

बादल और रडार
एक इंटरव्यू में पीएम ने कहा था "मैं दिन भर व्यस्त था, रात नौ बजे रिव्यू किया हमारे सामने समस्या थी, उस समय वेदर अचानक खराब हो गया था, बहुत बारिश हुई थी, विशेषज्ञ तारीख बदलना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा की इतने बादल हैं, बारिश हो रही है तो एक फायदा है कि हम रडार से बच सकते हैं, सब उलझन में थे क्या करें, फिर मैंने कहा बदल हैं जाइये...और सेना चल पड़ी..."

Intro:सरगुजा : हालही में देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए 2 बयान सोशल साइट्स में बड़ी बहस का विषय बने हुये हैं, सोशल साइट्स में लोग इस बयान की खिल्ली उड़ा रहे हैं। अलग अलग तरीके से लोग मजा ले रहे हैं, तो कुछ दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये चिंता जाहिर कर रहे हैं, चिंता करना भी लाज़मी है क्योकी ये बयान किसी नेता के तौर पर नही देश के मुखिया के तौर पर देखा जा रहा है, लिहाजा हमने छत्तीसगढ़ के मंत्री टी एस सिंह देव से भी पूछ लिया की वो मोदी जी के इस बयान से क्या समझते हैं, सवाल सुनते ही सिंह देव हंसने लगे और पूरी बातचीत के दौरान वो मुस्कुराते हुए रहे।

सवाल : मोदी जी ने 1988 में डिजिटल कैमरा और ईमेल उपयोग करने की बात कही है,

जवाब : सवाल सुनते ही सिंह देव हंसने लगे और कहा - ये ये सब बात मोदी जी ही कर सकते हैं, हालांकी उस समय मोबाइल आ गया था संचार व्यवस्था शुरू हो गई थी, लेकिन इसका उपयोग बहोत सीमित लोगो तक पहुंचा था। फेसबुक तो शायद मेल भी लांच नही हुआ था, मोदी जी की डिग्री भी वैसे ही रहती है, मोदी जी की संचार व्यवस्था भी वैसे ही रहती है, नालंदा यूनिवर्सिटी वैसे ही रहती है, तक्ष शिला कहां है, सब नायब रहता है।

सवाल : बादल में राडार काम नही करने का बयान पीएम ने दिया है ?

जवाब : सोंचे की कैसा दुर्भाग्य है देश का जिस व्यक्ति की अंगुलियों में अणु बम के स्तेमाल करने का निर्णय रह सकता है, वो व्यक्ति अगर ये कह सकता है की बादल में रडार स्कैन नही करता, जमीन के नीचे एक बार शायद काम ना करे लेकिन बादल की वजह से अगर राडार काम ना करें तो हवाई जहाज कैसे उड़ेंगे, जिस हवाई जहाज में हम जाते है मोदी जी भी जाते हैं।

सवाल - सोशल साइट्स पर मजाक बनाया गया की टीवी डिक्स की छतरी भी तो बादल में काम नही करती।

जवाब - सिंह देव ने कहा की अधिक बदल होने पर ऐसा होता है, उसकी इंटेसिटी उसकी पावर इतनी नही होती, लेकिन अत्याधुनिक तकनीक वाले रडार अगर बदल में काम न करें तो बारिश के मौसम में युद्ध होने लगे, लोग पड़ोसी देश मे मजे से बम गिरा दें, आज के आधुनिक युग मे जब सेटेलाइट से गेंहू के एक कण की स्पष्ट तस्वीर ली जा सकती है तब अगर हमारे प्रधानमंत्री जी ऐसी बातें करते हैं तो यह आपत्तिजनक भी है और हास्यास्पद भी।


Body:क्या कहा था पीएम मोदी ने


1988 में ईमेल

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था की "शायद मैने पहली बार डिजिटल कैमरे का उपयोग किया था, 1987-88 में और उस समय काफी कम लोगो के पास ईमेल रहता था, मैने आडवाणी जी की फोटो खींच कर मेल की थी।


बदल और रडार

एक इंटरव्यू में पीएम ने कहा मैं दिन भर व्यस्त था, रात नौ बजे रिव्यु किया हमारे सामने समस्या थी, उस समय वेदर अचानक खराब हो गया था, बहुत बारिश हुई थी, विशेषज्ञ तारिख बदलना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा की इतने बादल हैं, बारिश हो रही है तो एक फायदा है की हम रडार से बच सकते हैं, सब उलझन में थे क्या करें, फिर मैंने कहा बदल हैं जाइये.. और सेना चल पड़ी...

बहरहाल इस बयान के बाद फीजिक्स के स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं, तो वहीं शोसल साइट्स का बाजार गर्म है, जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। इसी बीच इस पर टी एस सिंह देव का यह बयान आया है।

बाईट01_टी एस सिंह देव (मंत्री)

देश दीपक सरगुजा







Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.